रिजल्‍ट

महाराष्‍ट्र स्‍टेट बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एंड हायर सेकेंडरी एजुकेशन (MSBSHSE) ने कक्षा 12वीं के नतीजे घोषित कर दिए हैं। आप रिजल्ट mahresults.nic.in या maharashtraeducation.com पर जाकर चेक कर सकते हैं। बोर्ड ने प्रेस कान्‍फ्रेंस कर बताया है कि रिजल्‍ट दोपहर 1 बजे अपलोड कर दिया जाएगा।

Uttarakhand Board class 12 result 2017 का रिजल्ट जारी, यहां देखें रिजल्ट
इस साल 89.50 प्रतिशत छात्र पास हुए हैं, जो पिछले साल की तुलना में 2.9 प्रतिशत अधिक है। 15,05,365 छात्रों ने रजिस्‍ट्रेशन कराया था, जिसमें से 8,48,929 लड़के और 6,56,436 लड़कियां थीं।

Bihar Board ने जारी किया 12वीं कक्षा का रिजल्ट
रिजल्ट के लिए महाराष्‍ट्र स्‍टेट बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एंड हायर सेकेंडरी एजुकेशन की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं। होमपेज पर जाकर HSC results 2017 पर क्लिक करें। रोल नंबर और अन्‍य डिटेल्‍स डालें। सब्मिट करें और रिजल्ट सेव करें।

west bengal class 12 result 2017 हुआ घोष‍ित

 छात्र रिजल्‍ट को SMS के जरिए भी हासिल कर सकते हैं।
BSNL: MHHSC भेजें- 57766
Idea, Vodafone, Reliance, Tata, BSNL: MHHSC भेजें- 58888111
USSSD code
Airtel, Idea, Vodafone and Aircel – Dial USSD string *588# to get result by SMS