PNB Scam, Mamta Banerjee, Demonisation, Punjab National Bank,

नेशनल डेस्क: पीएनबी महाघोटाले के बाद राजनीति काफी गरमा गई है। विपक्ष मोदी सरकार को घेरने को मौका नहीं छोड़ रही है। जहां एक ओर कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री की चुप्पीे को लेकर निशाना साधा है वहीं पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने भाजपा पर जमकर हमला बोला। ममता ने दावा किया कि पीएनबी घोटाले को नोटबंदी के दौरान बढ़ावा मिला।

तृणमूल कांग्रेस प्रमुख ने आज कहा कि नोटबंदी के दौरान व्यापक पैमाने पर काले धन को वैध किया गया और इसके जरिये बैंकों में होने वाली धोखाधड़ी की राह बनी। ममता ने ट्वीट कर लिखा कि नीरव मोदी द्वारा पंजाब नेशनल बैंक में किया गया घोटाला इन गड़बडिय़ों का महज एक छोटा सा हिस्सा है। नोटबंदी ने ही इतनी बड़ी बैंकिंग धोखाधड़ी को पनपने का मौका दिया। उन्होंने कहा कि नोटबंदी के दौरान बड़े पैमाने पर कालेधन को वैध किया गया। इसमें बैंकों के उच्चाधिकारी को बदला गया। किन लोगों को उनके स्थान पर लाया गया। इसमें और भी बहुत से बैंक शामिल हैं। इसका पूरा सच सामने आना चाहिए।

गौरतलब है कि पीएनबी की मुंबई शाखा में नीरव मोदी द्वारा 11,400 करोड़ रुपये से ज्यादा की अनियमितताओं लेनदेन का मामला सामने आया है। उसने कथित रूप से विदेशों में लिए गये ऋण की गारंटी के लिए पीएनबी की मुंबई शाखा से सहमति पत्र (एलओयू) हासिल किया था।