पूर्व ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज ओपनर मैथ्यू हेडन तमिलनाडु प्रीमियर लीग के एक कार्यक्रम के दौरान अलग अंदाज में दिखे। मैथ्यू हेडन एक कार्यक्रम के दौरान लुंगी पहनकर लाठी चलाते हुए नजर आए। बता दें कि तमिलनाडु प्रीमियर लीग 22 जुलाई से शुरू हो रही है।

‪Matthew Hayden tries his hand at ‬‪.‬‪.‬‪.‬‪Cricket-attam? How would you call this hybrid variety of Silambattam and Cricket? #DoubleTheGethu‬

Posted by Tamil Nadu Premier League on Monday, July 17, 2017

हेडन इन दिनों भारत में हैं। भारतीय टीम से लम्बे समय से बाहर चल रहे सुरेश रैना और युसूफ पठान ने तमिलनाडु प्रीमियर लीग में खेलने की इच्छा जताई थी लेकिन बीसीसीआई ने यह साफ कर दिया था कि तमिलनाडु प्रीमियर लीग में बाहर से कोई भी खिलाड़ी हिस्सा नहीं लेगा और केवल तमिलनाडु के खिलाड़ी ही इस लीग में खेल सकते है।

बीसीसीआई ने कहा है, कि वो स्टेट असोसिएशन की टी20 लीग में बाहर के खिलाड़ियों को नहीं खेलने दे सकते। जिसके कारण बीसीसीआई ने सभी खिलाड़ियों की दरखास्त को ठुकरा दिया है।

पुणे सुपरजायंट की ओर से शानदार प्रदर्शन करने वाले महाराष्ट्र के राहुल त्रिपाठी ने भी टीएनपीएल में खेलने की इच्छा जताई थी, लेकिन उन्होंने अपना नाम वापस ले लिया क्योंकि महाराष्ट्र क्रिकेट संघ ने उन्हें एनओसी नही दिया था।

TNCA ने बनाया था नया नियम
तमिलनाडु क्रिकेट एसोसिएशन ने इस साल एक नया नियम बनाया था, जिसके तहत दूसरे स्टेट के खिलाड़ी अगर टीएनपीएल की टीमों से करार करके इस लीग में खेल सकते हैं।