रामायण

मुस्लिम समुदाय इस्लाम को मानता है ये तो पूरी दुनिया जानती हैं मगर आज इस्लाम के नाम पर निर्दोष लोगों का कत्लेआम हो रहा है और इस वजह से इस्लाम को पूरी दुनिया में शक की निगाह से देखा जा रहा है। इस पाकिस्तानी मौलाना का बोलना है कि इस्लाम में सिर्फ सच बोला जाता है झूठ की इसमें कोई जगह नहीं है।

एक कहानी को बताते हुए पाकिस्तानी मौलाना बोलते है कि अंग्रेजों के समय हिन्दुओं की जगह पर मुसलमानों ने जबरन कब्ज़ा कर लिया था। हिन्दुओ की जमीन पर गैरकानूनी रूप से कब्ज़ा करने वाले मुस्लिम उस जगह को नहीं छोड़ रहे थे, इसलिए कोर्ट में बो केस चलाया गया। हिन्दुओ ने मुसलमानों से कहा यदि ये मुफ़्ती कोर्ट में ये गवाही दें कि ये जमीन मुसलमानों की है, तो हम हिन्दू अपनी ये जमीन आपके लिए ही छोड़ देंगे।

मुसलमान खुश हो गए उन्होंने यह सोचा कि ये मुफ़्ती साहब भी मुस्लिम है, इसलिए हमारे हक में ही गवाही देंगे। मगर कोर्ट में जो हुआ उससे अलग मुफ़्ती साहब ने कहा ये जमीन हिन्दुओ की है। ये सुन मुस्लिम समुदाय के लोग भडक गए और मुफ़्ती को ही गालियाँ देने लगे।

तो इस कहानी से इन मौलाना का कहना है कि इस्लाम जीत गया मुस्लिम हार गया, इस्लाम में सच बोला जाता है झूठ नहीं तो उसी तरह यदि भारत के मुस्लिम इस्लाम पर चलते हैं, तो ये राम मंदिर जरूर बनेगा क्योकि सब जानते है अयोध्या राम जन्मभूमि ही है !