govindacharya

नई दिल्ली : आज सुप्रीम कोर्ट ने इलेक्ट्रानिक वोटिंग मशीन की गड़बड़ी पर दायर की गयी अपील पर सुनवाई करते हुए चुनाव आयोग को नोटिस जारी कर जवाब मांगा है। हालांकि कोर्ट ने ईवीएम की जांच के लिए सीबीआई को नोटिस जारी करने से इनकार कर दिया है।

याचिकाकर्ता एमएल शर्मा ने याचिका में ईवीएम मशीनों पर सवाल उठाए हैं और कहा है कि मशीनों में गड़बड़ी की गई है। याचिका में ईवीएम सिस्टम की जांच करने और संभावित दुरूपयोग रोकने के लिए दिशानिर्देश देने की मांग की गयी है। साथ ही यह भी मांग की है कि इन मशीनों की अमेरिका के एक्सपर्ट से जांच कराई जाए।

आपको बता दें कि 11 मार्च को उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के नतीजे आने के बाद बसपा सुप्रीमो मायावती ने EVM मशीनों में गड़बड़ी का आरोप लगाया था। इसके बाद कई पार्टियों ने ईवीएम मशीनों पर उंगली उठाई। दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल और पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने भी EVM में गड़बड़ी की बात कही थी। उन्होंने कहा था कि इस मामले पर चुनाव आयोग को सर्वदलीय बैठक बुलानी चाहिए।