Mercedes

यदि आप भी  खरीदने की ख्वाहिश रखते है लेकिन कम बजट के चलते अपने इस सपने का पूरा नहीं कर पाते है तो अब आपको निराश होने की आवश्यकता नहीं है। हम आपको एक ऐसा आॅनलाइन प्लेटफॉर्म बताने जा रहे है जहां पर 80 लाख की कीमत वाली मर्सिडीज की लग्जरी कार को आप मात्र 5 लाख रुपए में अपना बना सकते है।

जी हां दिल्ली में अवैध शराब के साथ पकड़ी गई कारों की नीलामी होने जा रही है। इस नीलामी में मर्सिडीज बेंज की लग्जरी कार E-350 भी शामिल है। भारत में इस कार की कीमत लगभग 80 लाख रुपए है। मर्सिडीज की E-350 कार को 5 हजार रुपए की अवैध शराब के साथ आबकारी विभाग ने पकड़ा है। अब आबकारी डिपार्टमेंट इस कार को नीलाम करने जा रहा है। नीलामी में इसके अलावा टोयोटा कोरोला, होंडा सीआरवी, होंडा सिटी और इनोवा की करीब 450 कारें शामिल है। इन कारों में एक स्विफ्ट डिजायर भी है, जो शोरूम से निकलने के बाद सिर्फ 25 किलोमीटर ही चली है।

आपको बता दें दिल्ली पुलिस और आबकारी विभाग ने इन सभी कारों को दूसरे राज्यों से दिल्ली में अवैध शराब लाते हुए पकड़ा था, जिसके बाद इन्हें सीज कर दिया गया था। ऑनलाइन नीलामी प्रक्रिया में कोई भी व्यक्ति भाग ले सकता है। बस इसके लिए उसे ई-कॉमर्स वेबसाइट मेटल स्क्रैप ट्रेड कॉर्पोरेशन लिमिटेड (एमएसटीसी) पर जाकर रजिस्ट्रेशन करना होगा। गौर हो MSTC भारत सरकार के स्टील मिनिस्ट्री का उपक्रम है, जो ऑनलाइन नीलामी की प्रक्रिया आयोजित करता है।

वेबसाइट पर रजिस्ट्रेशन हो जाने के बाद और नजदीकी MSTC आॅफिस में जरूरी दस्तावेज, 10 हजार रुपए फीस और जीएसटी जमा करने के बाद आप नीलामी में भाग ले सकेंगे। नीलामी प्रक्रिया शुरू होने से पहले MSTC की तरफ से आपको नीलामी की जानकारी दे दी जाएगी। आबकारी नियम के अनुसार, दिल्ली में दूसरे राज्य से वाहनों में सिर्फ एक बोतल शराब लाने की परमिशन है। वहीं, दिल्ली के अंदर 9 लीटर या 12 बोतल से ज्यादा शराब नहीं ले जा सकते है।