Bing

माइक्रोसॉफ्ट अपने सर्च इंजन Bing के लिएफिर नए फीचर्स लाइ है। कंपनी अब सर्च करने पर यूजर को पैसे देगी। सर्च इंजन गूगल से टक्कर लेने की कोशिश में कंपनी ने यह फैसला लिया है। माइक्रोसॉफ्ट ने रिवॉर्ड प्रोग्राम की शुरुआत करके यूजर्स को Bing की तरफ आने को कह रही है।

इसे गूगल से टक्कर लेने के लिए कंपनी का अब तक का सबसे बड़ा कदम कहा जा सकता है। बिंग सर्च इंजन यूज करने पर माइक्रोसॉफ्ट पॉइंट के तौर पर रिवॉर्ड देगा जिसे पैसे में तब्दील किया जा सकता है। विदेशी रिपोर्ट्स के मुताबिक अभी यह सुविधा सिर्फ यूनाइटेड किंगडम में ही लॉन्च होगी।

रिवॉर्ड पाने के लिए यूजर्स को अपने माइक्रोसॉफ्ट अकाउंट से बिंग में लॉगइन करना होगा। अगर यूजर्स माइक्रोसॉफ्ट के वेब ब्राउजर ऐज यूज करेंगे तो प्वॉइंट्स डबल हो जाएंगे। हर बिंग सर्च के लिए यूजर को तीन पॉइन्ट्स मिलेंगे। इसमें अलग-अलग लेवल्स भी होंगे। लेवल 1 यूजर्स रोज 10 चीजें सर्च करके 60 पाइन्ट्स कमा सकेंगे। वहीं 500 पॉइन्ट्स तक पहुंचने पर आप लेवल 2 के मेंबर बन जाएंगे और रोड बिंग सर्च से 150 पाइन्ट्स कमा सकेंगे।

माइक्रोसॉफ्ट के मुताबिक बिंग पर किए गए सर्च कंप्यूटर और मोबाइल दोनों में किए जा सकते हैं। सर्च लिमिट हर दिन रिसेट किए जाएंगे यानी दूसरे दिन फिर से प्वॉइंट कलेक्ट किए जा सकते हैं।

बिंग सर्च के जरिए कमाए गए प्वॉइंट्स को माइक्रोसॉफ्ट के प्राइज के लिए एक्स्चेंज किया जा सकता है। इनमें एक्सबॉक्स लाइव गोल्ड मेंबरशिप जैसी सर्विसिस होंगी। इसके अलाव माइक्रोसॉफ्ट के एक साल के ग्रूव म्यूजिक पास के लिए आपको 1 लाख 10 हजार प्वॉइंट्स की जरूरत होगी।

77.98 फीसद शेयर के साथ गूगल नंबर एक पर है। वहीं दूसरे नंबर पर बिंग है जिसकी हिस्सेदारी महज 7.8 फीसद है। गौरतलब है कि गूगल भी मार्केट में अपना दबदबा कायम रखने के लिए नए प्लैन्स बनाता रहता है। हाल ही में गूगल यूके में अपना नया हेडक्वार्टर बनाने की प्लानिंग कर रहा है। माना जा रहा है कंपनी लंदन में खुद को और ज्यादा एक्सपैंड करना चाहती है। जबकि चीन का सर्च इंजन Baidu तीसरे नंबर पर है।