sara nadaan

नई दिल्ली : आज कल सेल्फी वर्ड पूरे वर्ल्ड में सबसे अधिक पॉपुलर है। जिसे देखो जहां देखो सेल्फी लेने में मशगूल है। सेल्फी विथ फ्रेंड ,सेल्फी विथ गर्लफ्रेंड ,सेल्फी विथ माय पेट ,सेल्फी विथ माय डेथ’ जी हाँ कभी कभार इसी सेल्फी की वजह से लोगों की जान पर भी बन आती है।mis iraaq

कुछ ऐसा ही किस्सा अभी-अभी सामने आया है। जिसमें बताया जा रहा है कि दुनिया की एक बेहद खूबसूरत मॉडल को एक सेल्फी की वजह से उसे और उसके पूरे परिवार को जान से मारने की धमकी मिलने लगी है। इस धमिकयों से मॉडल इतना अधिक दहशत में आ गयी है कि अपने पूरे परिवार के साथ देश छोड़कर ही भाग गयी है।mis izraailख़बरों के अनुसार मिस ईराक का खिताब जीतने वाली सुंदरी सारा नदान ने पिछले दिनों मिस यूनिवर्स प्रोग्राम के दौरान मिस इज़राइल रह चुकी अदार गैंडल्समेन के साथ सेल्फी ली थी और इसे सोशल मीडिया में पोस्ट भी कर दी थी। पोस्ट होते ही इस सेल्फी ने ईराक में बवाल मचा कर रख दिया। मिस इज़राइल के साथ सेल्फी खिंचवाने की वजह से सारा को जान से मारने की धमकियाँ भी मिलने लगीं। इन धमकियों के चलते सारा का परिवार इतना खौफजदा हो गया था कि वो देश छोड़कर अमेरिका चले गए।saraha

बता दें कि इस सेल्फी ने इतना बड़ा बखेड़ा इसलिए खड़ा कर दिया है क्योँकि इज़राइल और इराक़ के बीच की दुश्मनी सदियों पुरानी है। इराक़ के आतंकी संगठन और इज़राइल की सेना में अक्सर ही युद्ध छिड़ा रहता है। इसलिए इराक़ के आतंकी और कटटरपंथियों को ये बात बिलकुल रास नहीं आ रही है कि उनके देश की सुंदरी दुश्मन देश के साथ कोई भी संबध रखे।saraha idaan

इस पूरे मामले पर सारा नदान ने ट्वीट कर बताया कि ‘मैं पहली और आखि‍री इंसान नहीं हूं जिन्हें व्यक्‍तिगत आजादी को लेकर इस तर‍ह के फैसलों का सामना करना पड़ रहा है। लाखों इराकी महिलाएं इस तरह के डर में जीने को मजबूर हैं।’

सारा के मुताबिक उन्होंने मिस इज़राइल के साथ सेल्फी लेकर सिर्फ सालों से चली आ रही दुश्मनी को ख़त्म करने की कोशिश की थी। इराक़ और इज़राइल के बीच युद्ध में कई बार लाखों बेगुनाह और मासूम लोग मारे जाते हैं।