शमी

भारतीय टीम के तेज गेंदबाज मो.शमी ने तीन लोगों के खिलाफ केस दर्ज कराया है। मोहम्मद शमी के साथ बदसलूकी और उनके अपार्टमेंट पर हमले करने की खबर आई है। इस संबंध में शमी ने कोलकाता के जादवपुर पुलिस स्टेशन में तीन लोगों के खिलाफ केस दर्ज कराया है। पुलिस इस मामले की जांच कर रही है।

इस मामले में पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। जानकारी के मुताबिक, कोलकाता के काटजू नगर में रहने वाले क्रिकेटर मो. शमी अपनी पत्नी के साथ कार से घर की तरफ जा रहे थे। रास्ते में बाइक लेकर खड़ा था। इसे लेकर उनके ड्राइवर और आरोपी से बहस हो गई।

ट्रोल हुए इरफान पठान, पत्नी के साथ शेयर की तस्वीर, लोगों ने बताया धर्म के खिलाफ

बताया जा रहा है कि उन लोगों ने शमी के अपार्टमेंट पर हमला कर दिया। मैनेजर का कॉलर पकड़ कर उनके साथ बदसलूकी और मारपीट कर दी. इसकी सूचना मिलते ही शमी और उनकी पत्नी ने जादवपुर पुलिस स्टेशन जाकर इस बात की शिकायत दर्ज करा दी।

बता दें कि भारतीय क्रिकेटर इरफान पठान अपने फेसबुक पोस्ट के जरिये चर्चा में हैं। इरफ़ान ने फेसबुक पर अपनी पत्नी के साथ एक फोटो शेयर की है जिसके चलते वो चर्चा का विषय बने हुएं हैं। फोटो में इरफान और उनकी पत्नी सफा बेग एक गाड़ी में बैठे हुए दिख रहे हैं। आपको बता दें कि सफा सऊदी अरब की एक मॉडल हैं।

इरफान ने मंगलवार को अपने फेसबुक पर अपनी पत्नी के साथ फोटो डाली। जिसके बाद लोगों ने उन्हें काफी ट्रोल किया। इरफ़ान पठान के इस पोस्ट को लोगों ने धर्म का मुद्दा बना दिया है। लोगों ने कमेंट किया है कि तुम्हें अपनी पत्नी को हमेशा ही ढक कर रखना चाहिए, एक मुस्लिम होने के नाते उनके हाथ और चेहरा छुपा होना चाहिए। कई लोगों ने कहा कि आज हाथ और चेहरे को खुला रखा है, कुछ दिनों बाद हिजाब पहनना भी भूल जाएंगी।