भारतीय टीम की श्रीलंका दौरे की शुरुआत 21 जुलाई से हो रही है। लेकिन इससे पहले टीम के लिए बुरी खबर आई है। टीम के सलामी बल्लेबाज मुरली विजय चोट के कारण श्रीलंका दौरे से बाहर हो गएँ हैं। लेकिन वहीँ, शिखर धवन के फैंस के लिए अच्छी खबर है क्योंकि विजय की जगह शिखर धवन लेंगे। आपको बता दें कि मुरली विजय को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ घरेलू टेस्ट सीरीज में कलाई पर चोट लगी थी। जिससे वो अभी तक उभर नहीं पाएं हैं।

शिखर धवन ने चैंपियंस ट्रॉफी और वेस्टइंडीज दौरे पर शानदार प्रदर्शन किया था जिसकी बदौलत उनको श्रीलंका के खिलाफ 3 मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए टीम इंडिया में शामिल किया गया है। शिखर धवन चोटिल मुरली विजय की जगह भारतीय टीम टेस्ट का हिस्सा होंगे। बीसीसीआई ने अपने ट्विटर हैंडल पर इस बात की जानकारी दी है।

सेलेक्टर्स की कमिटी ने सोमवार को चोटिल मुरली विजय की जगह शिखर धवन को भारतीय टेस्ट टीम में चुना है। टीम इंडिया 19 जुलाई को कोलंबो पहुंचेगी और 21 और 22 जुलाई को वो अभ्यास मैच में खेलेगी।

3 टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला टेस्ट 26 से 30 जुलाई तक कैंडी में खेला जाएगा। दूसरा टेस्ट गॉल में 4 से 8 अगस्त के बीच खेला जाएगा. टेस्ट सीरीज का आखिरी मुकाबला कोलंबो के एसएससी में 12 अगस्त को खेला जाना है। टेस्ट सीरीज के बाद वनडे सीरीज 24 अगस्त से 3 सितंबर के बीच खेला जायेगा।