Mysore, Scientist, Chunchunakte Falls, Picnic

नई दिल्ली: मौत कब और कहां से आ जाए, इस बारे में कोई नहीं जानता। कुछ ऐसा ही एक मौत का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें परिवार के साथ पिकनिक मनाने गया एक वैज्ञानिक पानी की तेज धार में बह गया। मामला मैसूर का है।

जानकारी मुताबिक मैसूर में काम करने वाला एक वैज्ञानिक अपने परिवार के साथ चुनचुनाकट्टे फॉल्स में पिकनिक मनाने गए थे। पानी का स्तर अचानक बढ़ जाने से वे धार के बीच फंस गए, और उन्हें बचाने की तमाम कोशिशें नाकाम साबित हुई। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें परिजनों के सामने पानी के तेज बहाव में वैज्ञानिक को बहते हुए देखा जा सकता है।

Video Courtesy: EENADU INDIA