नारायण राणे

अमरिंदर सिंह लवली और बरखा शुक्ला के बीजेपी में शामिल होने के बाद आज कांग्रेस को एक और बड़ा झटका लग सकता है। रिपोर्ट्स है कि कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री नारायण राणे आज बीजेपी ज्वॉइन कर सकते हैं।

सूत्रों की मानें तो राणे अपने बेटों के साथ आज नितिन गडकरी की उपस्थिति में बीजेपी में शामिल होंगे। जानकारी है कि राणे आज पुणे के पिंपरी के चिंचवड़ में अपने दोनों बेटे के साथ प्रवेश करेंगे।

राणे के बीजेपी में शामिल होने की खबर उस वक्त सुर्खियों में आई, जब उन्होंने अपने बेटे नितेश राणे और महाराष्ट्र के सीएम देवेंद्र फडणवीस के साथ अहमदाबाद में बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह से उनके घर पर मुलाकात की।

ये मुलाकात करीब एक घंटे तक चली। इसमें शाह और राणे के बीच सारी बातें तय की जा चुकी हैं। रिपोर्ट्स है कि शाह 2019 के चुनाव में कोंकण में शिवसेना को रोकने की जिम्मेदारी राणे को दे सकते हैं। साथ ही राणे को केंद्र या राज्य में मंत्री पद भी दिया जा सकता है।

आपको बता दें कि कांग्रेस में इस्तीफों का दौर थमने का नाम ही नहीं ले रहा है। पार्टी के दिग्गज नेता ने दिल्ली में नगर निगम चुनाव से ठीक पहले बीजेपी ज्वॉइन कर ली थी, तो वहीं बरखा शुक्ला को भी जब कांग्रेस ने 6 साल के लिए बाहर किया, तो उन्होंने बीजेपी का दामन थामना बेहतर समझा।