जी हाँ आपने सही पढ़ा है कुछ विदेशी कंपनियों ने अपने कर्मचारियों के लिए कुछ ऐसा काम किया है ताकि वो ऑफिस में ज़्यादा से ज़्यादा समय दे सकें। कंपनी ने कर्मचारियों के घर के काम मसलन, कपड़े, बर्तन धोना, साफ-सफाई आदि कराने में मदद करने की पहल की है।

working-mother

ये कंपनियां जर्मनी के दो शहरों में हैं अालेन और हेलब्रन। ये कंपनियां कर्मचारिओं को एक वाउचर देती है जिससे कर्मचारी अपना समय ऑफिस में दे सके। यह वाउचर घरेलू सेवाएं मुहैया कराने वाली एजेंसियों में दिए जाते है जो घर का सारा काम कर देते हैं।

कंपनी यह सुविधा सिर्फ अभी उन कर्मचारियों को दे रही है, जिन्होंने सोशल इंश्योरेंस करा रखा है। एक्स्ट्रा टाइम काम करने के लिए कर्मचारियों को प्रति घंटे 8 यूरो यानी कि करीब 550 रुपये मिलते हैं। इन वाउचरों को एम्प्लॉयमेंट एजेंसियां केवल योग्य कर्मचारियों को ही देती है। यह जानकारी पारिवारिक मामलों के सेक्रेटरी डॉ. रॉल्फ क्लैनडिक ने दी।
working-women-food

इस सुविधा के पीछे कंपनियों का मकसद यही है कि वो उन महिलाओं को काम पर रख सके जो काबिल हो पर घरेलू काम की वजह से काम करने में असक्षम हो। और जो महिलाएं ऑफिस में काम करते हुए ज़्यादा समय नहीं दे पाती हैं। ऑफिस ख़तम करते ही वो घर के लिए निकल जाती हैं। यह सुविधा पिछले महीने ही शुरू हुई है और अगले साल फरवरी तक चलेगी। ये सुविधा बेल्जियम में भी 2003 को लागू की गई थी।