बुधवार को कैबिनेट बैठक के बाद वित्त मंत्री अरुण जेटली ने प्रेस कांफ्रेंस को संबोधित किया। जेटली बोले कि हमने अर्थव्यवस्था के मुद्दे पर चर्चा की है। हमारी सरकार प्री-एक्टिव है जो भी जरूरी होगा वो कदम उठाए जाएंगे। पिछले दिनों में मैंने एक्सपर्ट और पीएमओ के अधिकारियों से चर्चा की है। PM के साथ विचार-विमर्श करने के बाद फैसलों की घोषणा करेंगे।

जेटली ने पेट्रोल कीमतों पर कहा कि कांग्रेस-लेफ्ट की राज्य सरकारें भी केंद्रीय टैक्स से हिस्सा वसूल रही हैं, अगर उन्हें टैक्स नहीं चाहिए तो उन्हें कहना चाहिए।

जेटली ने कहा कि पहले भी भोपाल, गुवाहाटी और भरतपुर के होटल भी दिए गए थे। ITDC के अशोक (जयपुर), मैसूर होटल, ईटानगर रिडेवलेप करने के लिए अब राज्य सरकार को दिए गए हैं। 17 सरकारी प्रिंटिंग प्रेस को मर्ज कर 5 बड़ी प्रेस बनाई जाएंगी और उनकी क्षमता बढ़ाई जाएगी, इस फैसले से किसी कर्मचारी की नौकरी नहीं जाएगी।

रोहिंग्या मामले पर जेटली बोले केंद्र सरकार का स्टैंड वही है जो हमने हलफनामे में बताया है। किसी को ये नहीं भूलना चाहिए कि हम मानवता के आधार पर लोगों को मदद भी पहुंचा रहे हैं।