कोविंद
Ramnath Kowind

नई दिल्ली : राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार पर मंथन के लिए आज बुलाई गयी बीजेपी की संसदीय कमेटी की बैठक में राष्ट्रपति पद के लिए उम्मीदवार के नाम पर मुहर लग गयी है। सर्वसम्मति से रामनाथ कोविंद को राष्ट्रपति पद का उम्मीदवार चुना गया। इस बैठक में पीएम मोदी, बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह समेत कई केंद्रीय मंत्री शामिल थे। बीजेपी ने अपने सभी सांसदों व विधायकों को इस बैठक में भाग लेने के लिए दिल्ली बुलाया था। लगभग एक घंटे चली बैठक में ये फैसला लिया गया।

बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने राष्ट्रपति पद के लिए रामनाथ कोविंद के नाम का एलान किया। वर्तमान समय में बिहार के राज्यपाल रामनाथ कोविंद उत्तरप्रदेश के कानपुर के रहने वाले हैं। इस मौके पर अमित शाह ने कहा की NDA के सभी दलों की सहमति से उनका नाम तय किया गया है।