ऋषिकेश, 9 सितम्बर 2021

योगनगरी ऋषिकेश योग को लेकर विश्व पटल पर अपनी एक अलग पहचान रखती है. यही वजह है कि शहर में हजारों अभ्यर्थी योग की शिक्षा लेकर इस क्षेत्र में नाम कमा रहे हैं. ऋषिकेश में ही योग कर रहे गुरु-शिष्य की जोड़ी ने अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर आयोजित गोल्डन बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में अपना नाम दर्ज कराया है.

दिव्य भारत निर्माण ट्रस्ट और दिव्य योगपीठ अयोध्या की ओर से 21 जून, 2021 को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर ऑनलाइन गोल्डन बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड प्रतियोगिता करवाई गई थी. इसमें मुजफ्फरनगर के रहने वाले शिवम गोस्वामी ने एडवांस विश्वामित्र योगासन में विश्व रिकॉर्ड अपने नाम किया.

शिवम पिछले पांच साल से ऋषिकेश में रहकर योगाभ्यास कर रहे हैं. इसके साथ ही वह फिलहाल 40 लोगों को भी योग सिखा रहे हैं. वह कई योग प्रतियोगिताओं में भी अपना लोहा मनवा चुके हैं.

वहीं राजस्थान के अंकित खत्री ने एकपाद शीर्षासन में वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया. अंकित करीब एक साल से योग का अभ्यास कर रहे हैं. वह योग के क्षेत्र में ही आगे बढ़ना चाहते हैं.