Defence Minister

रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमन ने पदभार संभालते ही उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को धन्यवाद किया। रक्षा मंत्री ने पणजी में ‘नविका सागर परिक्रमा’ अभियान को हरी झंडी दिखाई। निर्मला सीतारमण ने महिला क्रू-सदस्यों को सैल्यूट भी किया। इस मौके पर उनके साथ पूर्व रक्षा मंत्री और गोवा क सीएम मनोहर पर्रिकर भी थे।

पद भार सँभालते ही उन्होंने एक्स-सर्विसमैन फंड (RMEWF) से वित्तीय सहायता को मंज़ूरी दी है। निर्मला सीतारमन ने 8,685 पूर्व सैनिकों के लिए 13 करोड़ रुपये से अधिक का अनुदान जारी किया। उन्होंने बताया, सशस्त्र सेना ध्वज दिवस कोष से 8,685 पूर्व सैनिकों, विधवाओं और आश्रितों के लिए 13 करोड़ रूपये से अधिक का अनुदान जारी किया।’

उन्होंने कहा, मुझ पर विश्वास दिखने और यह पोर्टफोलियो देने के लिए शुक्रिया। बता दें कि निर्मला सीतारमन देश की दूसरी महिला रक्षा मंत्री हैं। इससे पहले देश की पहली महिला प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी ने रक्षा मंत्रालय की कमान संभाली थीं। लेकिन यह मौका है जब पहली बार कोई महिला पूर्णकालिक रक्षा मंत्री हैं।

रक्षा मंत्री का कार्यभार संभालने के बाद वो भारत-पाक सीमा के नजदीक उत्तरलाई वायु सेना स्टेशन पहुंची। रक्षा मंत्री के उत्तरलाई पहुंचते ही जवानों ने गार्ड ऑफ ऑनर दिया। उन्होंने पहली बार मिग 21 बाइसन के कॉकपिट में बैठीं। उत्तरलाई-राजस्थान में वायु सेना स्टेशन में वायु सेना के कर्मियों के साथ बातचीत भी की। निर्मला सीतारमण 16 साल बाद इस सेंसेटिव एयरबेस पर जाने वाली पहली डिफेंस मिनिस्टर हैं।