मुख्यमंत्री नीतीश कुमार

बिहार सरकार में उप-मुख्यमंत्री और आरजेडी प्रमुख लालू प्रसाद यादव के बेटे तेजस्वी यादव के खिलाफ भ्रष्टाचार का मामला दर्ज होने और उनके खिलाफ सीबीआई की छापेमारी के बाद उनके मंत्रिमंडल में रहने को लेकर सवाल खड़े हो रहे हैं।

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार तेजस्वी यादव को लेकर कई विकल्पों पर विचार कर रहे हैं। सूत्रों के मुताबिक पहले विकल्प के तौर पर तेजस्वी पर भ्रष्टाचार के खिलाफ केस दर्ज होने के बाद नीतीश कुमार उनसे इस्तीफा मांग सकते हैं।

दूसरे विकल्प के तौर पर नीतीश कुमार पूरे मामले को लेकर लालू प्रसाद यादव से बातचीत कर सकते हैं। उन्हें तेजस्वी से इस्तीफा देने के लिए राजी किया जा सकता है। तीसरे विकल्प के तौर पर नीतीश कुमार तेजस्वी के खिलाफ चार्जशीट फाइल होने तक का इंतजार कर सकते हैं।