बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमारने कहा कि शरद यादव अपना रास्ता चुनने के लिए स्वतंत्र हैं। हमने जो भी फैसला लिया है पूरी पार्टी से विचार विमर्श करने के बाद ही लिया है।

नीतीश कुमार ने शुक्रवार को संसद भवन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की। नीतीश कुमार का कहना है कि आज सिर्फ औपचारिक मुलाकात थी। वह प्रधानमंत्री मोदी से बाद में अगस्त के आखिरी में आकर के बिहार के मुद्दों पर बात करेंगे। उन्होंने कहा कि वे बिहार के विकास योजनाओं पर प्रधानमंत्री से बातचीत करेंगे।

बता दें कि बगावत पर उतरे जेडीयू के पूर्व अध्यक्ष शरद यादव तीन दिनों की बिहार यात्रा पर पटना में हैं। उन्होंने यात्रा के पहले दिन कहा था कि वह नीतीश कुमार के फैसले से आहत हैं और इसीलिए लोगों के बीच जाकर उनसे बात करेंगे।

शरद यादव ने कहा था, ‘हमने पांच साल के लिए किया गठबंधन किया था। जिस 11 करोड़ जनता से हमने जो करार किया था, वो ईमान का करार था। वो टूटा है, जिससे हमको तकलीफ हुई है।’