नीतीश

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बड़ा बयान दिया है।नीतीश कुमार ने साफ कर दिया है कि वो 2019 में होने वाले लोकसभा चुनाव में प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नहीं हैं। 2019 के लोकसभा चुनाव में बीजेपी के सामने मजबूत महागठबंधन बनाने की चर्चा जोर शोर से चल रही है।

सीएम नीतीश कुमार से पटना में एक कार्यक्रम दौरान पत्रकारों ने उनसे ये सवाल किया कि क्या वो 2019 का चेहरा होंगे? तब उन्होंने इस पर साफ शब्दों में जवाब दिया और कहा कि वो आगामी लोकसभा चुनाव में पीएम पद के उम्मीदवार नहीं होंगे।

पीएम पद की दावेदारी पर नीतीश कुमार बोले, ‘हम इतने मूर्ख नहीं हैं, 2019 के दावेदार हम नहीं हैं।’ मेरे बारे में व्यक्तिगत आकांक्षा दिखाकर तरह-तरह की बात की जाती है। शरद जी अध्यक्ष नहीं बन सकते थे, हम पार्टी के अध्यक्ष बन गए तो इसे मेरे नेशनल एस्पिरेशन के तौर पर देखा जाने लगा।’

नीतीश ने ये भी कहा कि जो लोग मुझमें ये क्षमता देखते हैं, उनका धन्यवाद करता हूं, लेकिन आगे कौन चेहरा बनेगा कोई नहीं कह सकता। नीतीश कुमार ने नरेंद्र मोदी के पीएम बनने पर भी कहाकि पांच साल पहले मोदी जी को कौन जानता था, लेकिन उनमें क्षमता नजर आई तो पीएम बन गए।

नीतीश कुमार ने ये भी कहा कि वो खुद को इस काबिल नहीं मानते। साथ ही नीतीश कुमार ने पहली बार लालू यादव और उनके परिवार पर लगे संपत्ति के आरोपों पर भी जवाब दिया। नीतीश ने कहा, ‘सुशील मोदी की तरफ से जो आरोप लगाए गए हैं, उसका उत्तर लालू जी और आरजेडी नेता दे चुके हैं। मामले की जांच केंद्र के दायरे में है। कंपनी लॉ केंद्र का विषय है, दूसरे पक्ष पर भी आरोप लगा है। लोगों के दिमाग को डाइवर्ट करने की कोशिश हो रही है। यह सुनियोजित तरीके से किया जा रहा है।’