oneplus

OnePlus ने अपना फ्लैगशिप स्मार्टफोन OnePlus 5 लॉन्च कर दिया। लंबे इंतजार के बाद अमेरिका में कल इसे लॉन्च किया गया।

OnePlus 5 स्पेसिफिकेशन

डिस्प्ले और वर्जन
OnePlus 5 में 5.5 इंच का फुल एचडी ऑप्टिक ऐमोलेड डिस्प्ले है जिसका रेजॉलूशन 1080×1920 पिक्सल्स है। इस पर 2.5डी गोरिला ग्लास 5 की प्रोटेक्शन दी गई है। वनप्लस 5 ऐंड्रॉयड 7.1.1 नॉगट पर आधारित ऑक्सीजनओएस पर रन करेगा। यह ड्यूल नैनो सिम कार्ट सपॉर्ट करेगा। इसमें कंपनी ने लेटेस्ट क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 835 प्रोसेसर दिया गया है।

रैम और स्टोरेज
OnePlus 5 में 16 मेगापिक्सल और 20 मेगापिक्सल का ड्यूल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। 16 मेगापिक्सल का सेंसर सोनी आईएमएक्स398 सेंसर, एफ/1.7 अपर्चर से लैस है। वहीं, 20 मेगापिक्सल का टेलीफोटो कैमरा भी है जो सोनी आईएमएक्स350 सेंसर और एफ/2.6 अपर्चर से लैस है।

One Plus 5 के दो वेरियंट- 6GB रैमऔर 8GB रैम पेश किए गए हैं। 6जीबी रैम वाले वेरियंट की इंटरनल स्टोरेज 65 जीबी और 8जीबी रैम वाले वेरियंट की इंटरनल मेमरी 128जीबी है।

कलर और कीमत
यह फोन 2 कलर वेरियंट- मिडनाइट ब्लैक और स्लेट ग्रे में पेश किया गया है। अमेरिकी मार्केट में OnePlus 5 की कीमत 479 डॉलर (करीब 31,000 रुपये) रखी गई है।

बैटरी और कनेक्टिविटी
इस स्मार्टफोन में 3300mAh की नॉन रिमूवबल बैटरी लगी है। कनेक्टिविटी फीचर में ब्लूटूथ 5.0, एनएफसी, जीपीएस, वाई फाई और 4G एलटीई शामिल है। इस स्मार्टफोन के फ्रंट में नीचे की ओर फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है। कंपनी का दावा है कि इसके जरिए यह डिवाइस महज 0.2 सेकंड्स में अनलॉक हो जाएगा।

भारत में यह स्मार्टफोन 22 जून को मुंबई के एक इवेंट में दोपहर 2 बजे लॉन्च किया जाएगा।