SBI

कारोबारी सत्र में बाजार बंद होने के बाद कंपनी का पूंजीकरण 2,35,307.51करोड़ रुपये के स्तर पर रहा। साथ ही भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) मंगलवार को बाजार पूंजीकरण (मार्केट कैप) के मामले में तेल एवं प्राकृतिक गैस निगम (ओएनजीसी) को पीछे छोड़ सार्वजनिक क्षेत्र की सबसे मूल्यवान कंपनी बन गई है। यह आंकड़ा ओएनजीसी के 2,32,345.72 करोड़ रुपये के मार्केट कैप से 2,961.79 करोड़ रुपये ज्यादा है।

मंगलवार के आरआईएल का बाजार मूल्य दिन में करीब 4.58 लाख करोड़ रुपए हो गया था, जबकि उस समय टीसीएस का बाजार मूल्यांकन 4.56 करोड़ रुपए था। बीते कारोबारी सत्र में एसबीआई के शेयर्स 0.17 फीसद की बढ़त के साथ 290.15 के स्तर पर और ओएनजीसी 1.2 फीसद की कमजोर के साथ 181.05 के स्तर पर बंद हुआ था।

बुधवार को बीएसई पर करीब 11.45 बजे एसबीआई के शेयर्स 0.83 फीसद की कमजोरी के साथ 287.75 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। शेयर ने दिन का उच्चतम 293 का स्तर और निम्नतम 287.45 का स्तर छुआ है। वहीं, 52 हफ्तों का उच्चतम 298.65 का स्तर और निम्नतम 166.60 का स्तर रहा है।
ओएनजीसी के शेयर्स 0.41 फीसद की कमजोरी के साथ 180.30 के स्तर पर कारोबार कर रहे हैं। इसने दिन का उच्चतम 181.05 का स्तर औऱ निम्नतम 179का स्तर छुआ है। 52 हफ्तों का उच्चतम 212 का स्तर और निम्नतम133.40 का स्तर रहा है।
बाजार पूंजीकरण के मामले में देश की 10 सबसे मूल्यवान कंपनियों की लिस्ट में एसबीआई पांचवें स्थान पर और ओएनजीसी सातवें स्थान पर है। इस वर्ष एसबीआई के शेयर्स में 16 फीसद तक की तेजी देखने को मिली है जबकि ओएनजीसी में 4 फीसद तक की गिरावट हुई है।