ce-land-women

आजकल सोशल मीडिया पर एक मैसेज बहुत वायरल हो रहा है। इस मैसेज की मुताबिक आइसलैंड की सरकार वहाँ की लड़कियों से शादी करने पर लड़को को आइसलैंड सरकार देश की नागरिकता और 3 लाख रुपये महीना देगी जिससे शादी शुदा जोड़ा अपनी जिंदगी बिता सके। आइये जानते है इस वायरल मैसेज का सच।

क्या है वायरल मैसेज की सच्चाई

वायरल मैसेज की अनुसार आइसलैंड सरकार विदेशी लड़कों को अपने देश की लड़कियों से शादी करने पर (5 हजार डॉलर) 3 लाख रुपये महीना देगी। मैसेज की अनुसार आइसलैंड में मर्दों की संख्या कम हो गई है। जिस वजह से वहां की सरकार ने यह कदम उठाने का फैसला लिया है।

यह मैसेज वायरल कैसे हुआ

ice-land-women--3

इस मैसेज को सबसे पहले 2016 में स्पिरिट विस्पर्स नाम की वेबसाइट ने छापा था। इस खबर को छापने वाली वेबसाइट ने दावा किया था। इस स्कीम में उत्तरी अफ्रीका के लोगों को तरज़ीह दी जाएगी। जिसके बाद कई अफ्रीकी वेबसाइट्स ने भी इस खबर को अपनी वेबसाइट पर पब्लिश किया था। इस खबर के वायरल होने के बाद फर्जी खबरों और फोटोज की जांच करने वाली एक वेबसाइट snopes.com ने इस खबर को फेक बताया।

आइसलैंड की लड़कियों को इस खबर से होना पड़ा परेशान

यहां की लड़कियां भी काफी खूबसूरत होती हैं। इस खबर से आइसलैंड की लड़कियों को काफी परेशान होना पड़ा। दूसरे देश के लड़के फेसबुक पे लड़कियों को फ्रेंड रिक्वेस्ट सेंड करते और उनसे शादी का प्रपोजल देते।

देखें वीडियो