शाहिद अब्बासी

पाकिस्तान के नए पीएम शाहिद खाकन अब्बासी ने पाकिस्तान के स्वतंत्रता दिवस के मौके पर शाहिद ने कश्मीर मसले का जिक्र करने के साथ-साथ भारत पर आपसी रिश्ते खराब करने और इनमें सुधार के रास्ते बंद करने का आरोप लगाया है।

शाहिद ने कहा कि कश्मीर मुद्दे पर अंतर्राष्ट्रीय कम्युनिटी को ध्यान देना चाहिए। चीन के वाइस प्रीमियर पाकिस्तान के इंडिपेंडेंस डे के मौके पर स्पेशल गेस्ट थे। वांग चीन के पोलित ब्यूरो के मेंबर हैं और उन्हें देश के टॉप लीडर्स में से एक माना जाता है।

चीन के वाइस प्रीमियर वांग यांग ने इस मौके पर कहा- चीन और पाकिस्तान एक-दूसरे के साथ खड़े हैं और दोनों की दोस्ती मजबूत है। वांग ने कहा, “पाकिस्तान अपने विकास के लिए जो कर रहा है, उसमें चीन पूरी मदद देगा। हम मुश्किल वक्त में साथ खड़े रहे और आने वाली पीढ़ियों को भी यही मैसेज देना चाहते हैं। हमारी दोस्ती लोहे से भी ज्यादा मजबूत और शहद से ज्यादा मीठी है।”

अब्बासी पाकिस्तान के 70वें स्वतंत्रता दिवस के मौके पर देश को संबोधित कर रहेे थे। अब्बासी ने कहा, “हम चाहते हैं कि पड़ोसियों से हमारे रिश्ते पॉजिटिव रहे और एक दूसरे की सोवरिनिटी का सम्मान किया जाए। हमारी सरकार ने तमाम मसलों पर बातचीत और इन्हें शांति से हल करने के लिए कई कोशिशें कीं। लेकिन, भारत विस्तार की नीति पर चलता है। और ये दोनों देशों के रिश्तों में सुधार ना होने की सबसे बड़ी वजह है।”

भाषण में अब्बासी ने कहा- इस रीजन में होने वाले विवादों को हल करने के लिए दुनिया को दखल देना चाहिए। खासतौर पर कश्मीर मुद्दे पर। इसे यूएन रिजोल्यूशन के हिसाब से हल करना चाहिए, ताकि क्षेत्र में स्थायी शांति कायम हो। साउथ एशिया में 50 साल से किसी ना किसी मुद्दे पर टकराव जारी है। जब तक इन मसलों को सुलझाया नहीं जाएगा तब तक इस रीजन में विकास और खुशहाली कायम नहीं होगी।