शरीफ

कुलभूषण जाधव को फांसी के फैसले के मामले में अब पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ पाकिस्तान एयरफोर्स के कार्यक्रम में कहा है कि उनकी सेना किसी भी स्थिति का सामना करने के लिए तैयार है।

राजनाथ सिंह ने कहा कुलभूषण को छुड़ाने के लिए कुछ भी करना पड़े सरकार करेगी

आज गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि कुलभूषण को छुड़ान के लिए सरकार को कुछ भी करना पड़े, किया जाएगा। कुलभूषण तेहरान बिजनेस करने के लिए गए थे। एक जासूस भारतीय पासपोर्ट क्यों रखेगा। कुुलभूषण जाधव के जासूस होने का कोई सवाल ही नहीं उठता। जाधव के मुद्दे पर सुषमा स्वराज बयान देंगी। इस फांसी की सजा को भारत सरकार निंदा करती है। कुलभूषण जाधव के साथ न्याय होगा।

पीपुल्स पार्टी ऑफ पाकिस्तान के चेयरमैन बिलावल भुट्टो हैं कुलभूषण जाधव की फांसी के विरोध में

पढ़ें नवाज शरीफ का बयान
पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ ने कहा ‘हम अपने पड़ोसियों के अच्छे संबंध चाहते हैं। पाकिस्तान एक शांतिपूर्ण देश है. लेकिन हमारे ऊपर कोई खतरा आता है तो हमारी सेना किसी भी हालात का सामना करने के लिए तैयार है। पाकिस्तान अपने पड़ोसियों से दोस्ती का हाथ बढ़ाता है। हम शांति के साथ अपनी सुरक्षा का भी ख्याल रखेंगे।

इस्लामिक सेंटर के बाहर पाकिस्तान के खिलाफ विरोध प्रदर्शन, जाधव के लिए सड़कों पर उतरे लोग

पाकिस्तान के प्रधानमंत्री की ओर से बयान पर भारत की ओर से अभी तक कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है जल्द ही इस बयान पर प्रतिक्रिया आ सकती है।