pakistan must release Kulbhushan-jadhav

भारतीय नौसेना के पूर्व अफसर कुलभूषण जाधव को पाकिस्तान ने जासूस बताकर फांसी की सजा सुनाये जाने के बाद जाधव की रिहाई के लिए और पाकिस्तान के विरोध में प्रदर्शन किया जा रहा है।

राजनाथ सिंह ने कहा कुलभूषण को छुड़ाने के लिए कुछ भी करना पड़े सरकार करेगी

लखनऊ के इस्लामिक सेंटर ऑफ इंडिया के बाहर लोग पाकिस्तान के खिलाफ विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं और साथ ही कुलभूषण जाधव की फांसी की सजा के खिलाफ जुटे हुए लोग जाधव की रिहाई की मांग भी कर रहे हैं।

कुलभूषण भारत का बेटा है अगर पकिस्तान ने फांसी दी तो आगे का नतीजा पाकिस्तान के लिए ठीक नहीं होगा : सुषमा स्वराज

अब यूपी के लखनऊ में भी लोग पाकिस्तान के विरोध में सड़क पर उतर आए हैं। महाराष्ट्र के नागपुर में लोगों ने पुतले में पाकिस्तान मुर्दाबाद लिखकर पुतला जला दिया गया है।

पीपुल्स पार्टी ऑफ पाकिस्तान के चेयरमैन बिलावल भुट्टो हैं कुलभूषण जाधव की फांसी के विरोध में

सुषमा स्वराज ने कहा कि जाधव पूरे हिंदुस्तान का बेटा है, ऐसे में उसे बचाने के लिए आउट ऑफ द वे भी जाना पड़े तो सरकार जाएगी। ‘भारतीय राजनायिकों को कुलभूषण जाधव से मिलने नहीं दिया गया, वह निर्दोष हैं, उन्होंने कुछ गलत नहीं किया है। कुलभूषण के खिलाफ जासूसी करने का कोई सबूत पाकिस्तान के पास नहीं है। ”