चैंपियंस ट्रॉफी 2017 के फाइनल में पाकिस्तान से बुरी तरह हारने के बाद भारत का तीसरी बार चैंपियंस ट्रॉफी जीतने का सपना भी चकनाचूर हो गया है। वहीं भारत को करारी शिकस्त देकर पाकिस्तान ने पहली बार चैंपियंस ट्रॉफी के खिताब पर अपना कब्जा किया है।

पाकिस्तान ने भारत को जीत के लिए 339 रनों का लक्ष्य दिया था। जिसके जवाब में टीम इंडिया 30.3 ओवर में 180 रन पर ही ऑल आउट हो गई और पाकिस्तान की टीम ने 180 रनों से मैच अपने नाम कर लिया। पाकिस्तान की ओर से मोहम्मद आमिर ने 3/16 विकेट, हसन अली ने 3/19 विकेट, शादाब खान ने 2/60 विकेट और जुनैद खान ने 1/20 विकेट लिया।

टूर्नामेंट में 338 रन बनाने वाले शिखर धवन को गोल्डन बैट मिला, जबकि सबसे अधिक 13 विकेट लेने वाले पाक गेंदबाज हसन अली को गोल्डन बॉल अवॉर्ड से नवाजा गया। हसन को प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट भी चुना गया। पाकिस्तान के लिए 114 रनों की मैच विनिंग पारी खेलने वाले फखर जमां को मैन ऑफ द मैच मिला।