कानपुर, मामला गोविंद नगर थाना क्षेत्र का है। दरअसल गुजैनी के f ब्लॉक के मकान नंबर 580 में आज पाकिस्तानी झण्डे के लगाए जाने से क्षेत्र में हड़कम्प मच गया। पूरे मोहल्ले में अफरा-तफरी मच गयी।

Pakistani flag

घर के आस-पास काफी तादाद में स्थानीय लोगों का जमावाड़ा लग गया। किसी ने फोन करके पुलिस को इस बारे में सूचना दी। मौके पर पुलिस ने पहुंचकर मकान मालकिन रज़िया बेगम से पूछताछ शुरू कर दी।

रज़िया बेगम ने बताया कि अभी बारावफात के समय ही झण्डा लगाया था। और उन्हें पाकिस्तानी झण्डे होने की बात की जानकारी नही थी।

आपको बता दें कि गुजैनी के f -580 में रहने वाली रजिया बेगम(48)चूड़ी की दुकान चलाती हैं।

Pakistani flag

रजिया बेगम के दो बेटे अल्ताफ(28),व मुख्तार (25)गाड़ी व कपड़े की दुकान चलाते हैं। मौके पर पहुँची गोविंद नगर पुलिस घर के सदस्यों को थाने ले जाकर पूछताछ में जुट गयी है।