honeypreet_

चंडीगढ़, आज हनीप्रीत की पुलिस रिमांड खत्म होने के बाद पुलिस ने उसे पंचकूला की विशेष अदालत में पेश किया. कोर्ट ने हनीप्रीत को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में जेल भेजने का आदेश दिया.. सूत्रों के मुताबिक हनीप्रीत को अंबाला जेल में भेजा जा रहा है.

आज डेरा सच्चा सौदा की चेयरपर्सन विपश्यना हरियाणा पुलिस की एसआईटी टीम के सामने पूछताछ के लिए पेश हुई. इससे पहले भी विपश्यना को SIT ने दो बार पूछताछ के लिए बुलाया था लेकिन मेडिकल कारणों का हवाला देकर वो आई नहीं थी.  शुक्रवार को पहले हनीप्रीत और डेरा की चेयरपर्सन विपश्यना से आमने सामने बैठाकर पूछताछ कई घंटे तक पूछताछ की. उसके बाद हनीप्रीत को पंचकूला की विशेष अदालत में पेश किया गया. जहां पुलिस की तरफ से रिमांड नहीं मांगे जाने पर, कोर्ट ने उसे 14 दिन के लिए जेल भेजने का फरमान सुना दिया.

अब कड़ी सुरक्षा के बीच अधिकारी उसे लेकर अंबाला जेल जाएंगे. इससे पहले तमाम सरकारी औपचारिकताएं पूरी की जाएंगी.

बताया जा रहा है कि पंचकुला हिंसा के लिए डेढ़ करोड़ रुपए भेजने के मामले में एसआईटी को पुख्ता जानकारी मिल चुकी है. चमकौर सिंह के जरिए पंचकूला में डेढ़ करोड़ रुपए देने की बात सामने आई थी. सूत्रों के मुताबिक इस बात को पुख्ता करने के संकेत भी हनीप्रीत ने दिए हैं.

बता दें कि हनीप्रीत पर देशद्रोह का आरोप है. उसे बीती 3 अक्टूबर को जीरकपुर-पटियाला रोड से गिरफ्तार किया गया था. गिरफ्तारी के एक दिन बाद पंचकूला की एक अदालत में पेश किया. पुलिस हिरासत में लगातार डेरे और गुरमीत राम रहीम को लेकर हनीप्रीत से सवाल किए गए. पुलिस के आलाअधिकारियों के मुताबिक हनीप्रीत जांच में सहयोग नहीं कर रही है. यही नहीं, ज्यादातर सवालों के हनीप्रीत ने जवाब नहीं दिए.