दलित

ऊँची और नीची जाती  का हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। जहां भारत एक तरफ तरक्की कर रहा है वहीँ ये भेद भाव खत्म होने का नाम नहीं ले रहा।

ये मामला मध्य प्रदेश के मालदा जिले का है। जहां पर दलित जाती के शख्स का धूम धाम से शादी करवाना ऊँची जाती के लोगो को बर्दास्त नहीं हुआ। मामला तह है कि दलित जाति के एक शख्स की इच्छा थी कि उसकी बेटी की शादी में वह बैंड-बाजे के साथ बारात का और दामाद का स्वागत करे, लेकिन समाज के ऊंचे लोगों को ये बर्दाश्त नहीं हुआ। उनका कहना था कि कहा गया कि निचली जात वाले सिर्फ ढ़ोल ही बजा सकते हैं और अगर बैंड बजवाया तो ठीक नहीं होगा।

पिता का आरोप है कि ऊंची जात वाले लोगों ने बैंड वाली बात का बदला लेने के लिए दलितों द्वारा इस्तेमाल किए जाने वाले कुएं में मिट्टी का तेल डाल दिया।यह सब जानकारी पिता ने प्रशासन को दे दी और पुलिस प्रशासन की मौजूदगी में बारात आई, बैंड भी बजा, कोई परेशानी नहीं हुई।

वहीं डिस्टिक कलेक्टर ने एलान किया कि जहां दलित रहते हैं वहां दो बोरवेल खुदवाए जाएंगे ताकि उन्हें भविष्य में ऐसी कोई दिक्कत ना हो सके। वहीं एसपी मीणा ने कहा कि वो मामले पर नजर बनाए हुए हैं और पुलिस मामले की जांच कर रही है।