melania-trump

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की पत्नी फर्स्ट लेडी मेलानिया ट्रंप टावर से व्हाइट हाउस शिफ्ट हो जाएं या फिर न्यूयॉर्क स्थित ट्रंप टावर की सुरक्षा में हो रहे खर्च का भुगतान करें. Change.org ऑनलाइन याचिका को एक सप्ताह पहले लांच किया गया। इस सम्बन्ध की मांग वाली याचिका पर अब तक पौने दो लाख से ज्यादा लोग हस्ताक्षर कर चुके हैं।

अब तक इस याचिका पर एक लाख 75 हजार से ज्यादा लोग हस्ताक्षर कर चुके हैं। अब इसको अमेरिकी सीनेट के अलावा सीनेटर बर्नी सैंडर्स और एलिजाबेथ वारेन को भी भेजा जाएगा।

ट्रंप टावर की सुरक्षा में ज्यादा खर्च करने की आलोचना
अमेरिकी राष्ट्रपति पद संभालने से पहले डोनाल्ड ट्रंप और उनके परिवार की सुरक्षा में रोजाना करीब आठ करोड़ रुपये (10 लाख पाउंड) खर्च होते थे। न्यूयॉर्क पब्लिक डिपार्टमेंट ने बाद में बताया कि राष्ट्रपति बनने के बाद ट्रंप और उनके परिवार की सुरक्षा में ढाई महीने में करीब एक अरब 56 करोड़ रुपये (2.4 करोड़ डॉलर) खर्च हुए। यह खर्च ट्रंप के चुनाव अभियान से लेकर शपथ ग्रहण करने के दौरान का है। याचिका का समर्थन करने वाले लोगों ने ट्रंप टावर की सुरक्षा में इतना ज्यादा खर्च करने की आलोचना भी की।
अगर किसी याचिका को डेढ़ लाख लोगों का समर्थन मिल जाता है, तो उसको सीनेट को भेज दिया जाता है। इसके बाद सीनेट मामले पर विचार करती है। पिछले महीने एक सीनेटर के एक सहयोगी ने बताया था कि मेलानिया अपने 10 वर्षीय बेटे बैरन के साथ गर्मी तक न्यूयॉर्क स्थित ट्रंप टावर में रहेंगी, ताकि वॉशिंगटन स्थित व्हाइट हाउस जाने से पहले उनके बेटे की इस साल की स्कूल की पढ़ाई पूरी हो सके।