Go Air, Air Bus, Engine Fail, Emergency Landing, Pilot

नई दिल्ली: लेह में आज विमान चालक की समझदारी से एक बड़ा हादसा होते-होते बच गया। दिल्‍ली से श्रीनगर जा रहे गो एयर विमान के इंजन में तकनीकी खराबी के कारण इमरजेंसी लैंडिंग करवानी पड़ी। प्लेन में सवार सभी यात्री सुरक्षित हैं। विमान के इंजन में आई तकनीकी खराबी की जांच की जा रही है।

जानकारी के अनुसार शनिवार को गो एयर के विमान एयरबस 320 नियो ने 112 यात्रियों के साथ सुबह 9:20 पर उड़ान भरी। लेकिन टेक ऑफ होते ही विमान के इंजन में कुछ खराबी आ गई। पायलट नीरज जोशी ने तुरंत इसकी सूचना लेह एयरपोर्ट को दी जिसके बाद विमान की इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई। पायलट ने बड़ी सावधानी से एक ही इंजन के सहारे पायलट प्लेन को लैंड किया। इस तरह की लैंडिंग होने से प्लेन के असंतुलित होकर दुर्घटनाग्रस्त होने की आशंका रहती है। लेकिन पायलट ने सूझबूझ से प्लेन की सेफ लैंडिंग करवाई।