भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चल रही बॉर्डर-गवास्कार सीरीज में अब एक और ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज ने अपना बयान  दिया है। हम बात कर रहें हैं ऑस्ट्रेलिया के पूर्व तेज गेंदबाज मिचेल जॉनसन का जिनका मानना है कि धर्मशाला की पिच तेज गेंदबाजों के लिए मददगार होगी। जिस पर विराट एंड कंपनी नर्वस होकर खेलेगी और वहीं ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज इस पिच और कंडिशन्स का पूरा लाभ उठाएंगे। आपको बतादें कि भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चल रही 4 टेस्ट मैचों की बॉर्डर-गावस्कर सीरीज का अंतिम मैच धर्मशाला में खेला जाएगा।

जॉनसन का कहना है कि,’धर्मशाला का मैदान बहुत शानदार है। यहां पिच पर घास छोड़ी जाती है तो मेरे हिसाब से ऑस्ट्रेलियाई टीम ज्यादा विश्वास के साथ खेलेगी और वहीं टीम इंडिया थोड़ी बैचेन महसूस करेगी।

जॉनसन का मानना है कि इस सीरीज में टीम इंडिया अतिविश्वास के साथ खेली है और उसका परिणाम भी आप देख सकते हैं। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि तेज गेंदबाजों के अनुकूल इस पिच पर ऑस्ट्रेलिया की तरफ से पुणे मैच के हीरो स्टीव ओकीफी की जगह जैक्सन बर्ड को अंतिम एकादश में शामिल किया जा सकता है।

शमी का खेलना लगभग तय
पिच रिपोर्ट के मुताबिक धर्मशाला की पिच तेज गेंदबाजों के लिए ज्यादा मददगार होती है जिस पर तेज गेंदबाज स्पिनरों के मुकाबले ज्यादा सफल साबित होते हैं और इसीलिए हो सकता है धर्मशाला में टीम इंडिया तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी को इंशात शर्मा की जगह मौका दे सकती है।