Animal Fair

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार 22 सितम्बर से उत्तर प्रदेश के दौरे पर हैं। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का स्वागत सीएम योगी व राज्यपाल राम नाईक ने किया। गौरतलब है कि, पीएम मोदी दो दिवसीय दौरे के तहत वाराणसी पहुंचे हैं। पीएम मोदी ने वाराणसी दौरे पर आने के बाद दीनदयाल हस्तकला संकुल का उद्घाटन किया। आज पीएम के दौरे का दूसरा दिन है।

पशुधन आरोग्य मेले का उद्घाटन किया-
वहीँ आज पीएम मोदी वाराणसी के शहंशाहपुर पहुंचे। जहाँ उन्होंने स्वच्छ भारत अभियान के तहत शौचालय निर्माण की नींव रखी। पीएम मोदी इसी गाँव में पशुधन केंद्र पहुंचे हैं। शहंशाहपुर में पशुधन आरोग्य मेले की शुरुआत होनी है। इसके पश्चात् पीएम मोदी गौशाला पहुंचे। यहाँ उन्होंने पशुधन आरोग्य मेले का उद्घाटन किया। इस दौरान राज्यपाल राम नाईक और सीएम योगी भी मौजूद रहे। कुछ देर में पीएम मोदी यहाँ जनसभा को संबोधित भी करेंगे।

कल दिखाया था महामना एक्सप्रेस को हरी झंडी-
दौरे के पहले दिन उन्होंने महामना एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाई थी। इसके अलावा उन्होंने 17 परियोजनाओं को राष्ट्र को समर्पित किया। वहीँ 6 परियोजनाओं का शिलान्यास भी किया था। पीएम मोदी ने उत्कर्ष बैंक के HQ का लोकार्पण किया। इसके बाद शाम को पीएम मोदी ने दुर्गा मंदिर में पूजा अर्चना भी की।