myanmar

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी चीन के शियामेन में आयोजित 9वें ब्रिक्स समिट में हिस्सा लेने के बाद तीन दिवसीय म्यांमार यात्रा पर रवाना हो गए हैं। बता दें ब्रिक्स सम्मेलन के आखिरी दिन पीएम मोदी और चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग के बीच द्विपक्षीय वार्ता हुई। 73 दिनों तक चले डोकलाम विवाद के बाद दोनों देशों के प्रमुखों के बीच यह पहली बैठक थी।

पीएम की यह यात्रा 7 सितंबर तक चलेगी। पीएम मोदी म्यांमार में राष्ट्रपति यू हटिन क्याव, आंग सान सू की समेत कई नेताओं से मिलेंगे। बता दें कि यह मोदी की पहली द्विपक्षीय म्यांमार यात्रा होगी। मोदी म्यांमार के नेपीथा के अलावा यांगून और बगान भी जाएंगे। आपको बता दें कि मौजूदा हालातों को देखते हुए म्यांमार भारत के लिए काफी अहम है। भारत की एक्ट ईस्ट पॉलिसी के तहत उसका पहला पड़ाव म्यांमार ही है।

ब्रिक्स सम्मेलन के लिए पीएम मोदी ने शी जिनपिंग को बधाई दी। पीएम मोदी ने कहा कि ब्रिक्स देशों के रिश्तें और मजबूत हुए। दोनों नेताओं के बीच हुई बैठक में शांति के लिए संवाद बढ़ाने पर जोर दिया गया और बार्डर पर शांति बनाए रखने की सहमति बनी।

9वें ब्रिक्स सम्मेलन के अंत में चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने 10वें ब्रिक्स सम्मेलन की घोषणा की। जिनपिंग ने बताया कि ब्रिक्स सम्मेलन के 10वें संस्करण का आयोजन अगले साल दक्षिण अफ्रीका के जोहान्सबर्ग में होगा। बता दें कि ब्रिक्स समिट चीन के श्यामन में हुआ। ब्रिक्स में ब्राजील, रूस, भारत, चीन और दक्षिण अफ्रीका देश शामिल हैं।

अभी तक हुए ब्रिक्स सम्मेलन
पहला ब्रिक्स सम्मेलन 16 जून 2009, रूस
दूसरा ब्रिक्स सम्मेलन 15 अप्रैस 2010, ब्राजील
तीसरा ब्रिक्स सम्मेलन 14 अप्रैल 2011, चीन
चौथा ब्रिक्स सम्मेलन 29 मार्च 2012, भारत
पांचवां ब्रिक्स सम्मेलन 26-17 मार्च 2013, दक्षिण अफ्रीका
छठां ब्रिक्स सम्मेलन 14-17 जुलाई 2014, ब्राजील
सातवां ब्रिक्स सम्मेलन 8-9 जुलाई 2015, रूस
आठवां ब्रिक्स सम्मेलन 15-16 अक्टूर 2016, भारत
नौवां ब्रिक्स सम्मेलन 3-5 सितंबर 2017 चीन के शियामेन में हुआ।
10वां ब्रिक्स सम्मेलन दक्षिण अफ्रीका के जोहान्सबर्ग में होगा।