PNB Scam, Neerav Modi, ED, Money laundering,

नई दिल्लीः पंजाब नेशनल बैंक में करीब 1.77 अरब डॉलर यानी करीब 11,400 करोड़ रुपए के घोटाले में आरोपी नीरव मोदी के 12 ठिकानों पर प्रवर्तन निदेशालय की टीम ने छापे मारे हैं। वहीं मुंबई स्थित उनके घर पर भी ईडी की टीम पहुंच गई है। नीरव मोदी के घर और दफ्तर खंगाले जा रहे हैं। 11,400 करोड़ रुपए के इस घोटाले में सीबीआई ने 31 जनवरी को एक FIR भी दर्ज की थी। खबरों के मुताबिक नीरव मोदी देश छोड़कर भाग चुका है।

मनी लॉन्ड्रिंग का केस दर्ज
ईडी ने नीरव मोदी के खिलाफ मनी लॉन्ड्रिंग और 280 करोड़ रुपए की धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया है। फिलहाल ईडी की टीमें नीरव मोदी के घर, शोरूम और दफ्तरों में सर्च अभियान में लगी हैं और दस्‍तावेज खंगाल रही हैं। सूत्रों के अनुसार इस मामले में जल्द ही कुछ लोगों की गिरफ्तारी हो सकती है। ईडी भी मामले की तह में जाने के लिए छानबीन शुरू कर चुकी है।

बैंक के 10 अधिकारी सस्पेंड
गौरतलब है कि पंजाब नेशनल बैंक में करीब 1.77 अरब डॉलर यानी करीब 11,400 करोड़ रुपए का घोटाला सामने आया है। यह मामला मुंबई के एक ब्रांच से जालसाजी के जरिए किए गए अनधिकृत ट्रांजैक्शन से जुड़ा है। घोटाले में पीएनबी के 10 अधिकारियों के नाम के साथ ही अरबपति हीरा व्‍यापारी नीरव मोदी और गीतांजलि जेम्‍स के प्रमुख मेहुल चोकसी के नाम भी आए हैं।