fraud

गुरुग्राम : गुरुग्राम में पुलिस ने मेट्रीमोनियल साईट के सहारे दोस्ती कर शादी का वादा करके लाखों की चपत लगाने वाले एक गैंग को शिकंजे पर लिया है। ये गिरोह खासकर हाई प्रोफाइल लड़कियों, तलाकशुदा माहिलाओं को अपना निशाना बनाता था।

पुलिस ने दो नाइजीरियन और एक असम की रहने वाली लड़की को गिरफ्तार किया है जो इस पूरे नेटवर्क को चला रही थी।

पुलिस की गिरफ्त में आए इस गिरोह के सदस्य पहले लड़कियों से दोस्ती बढ़ाते थे और फिर उन्हें प्यार के जाल में फंसा कर शादी के सपने दिखाते थे। फिर किसी बहाने से फर्जी बैंक अकाउंट में रूपये जमा करवा कर फरार हो जाते थे।

इस नाइजीरियन गैंग का भंडाफोड़ गुरुग्राम की रहने वाली एक युवती की शिकायत के बाद हुआ. गुरुग्राम के सिटी थाना इलाके की रहने वाली पेशे से इंजीनियर युवती ने पुलिस को इस मामले में शिकायत की थी।

युवती ने आरोप लगाया था कि इंग्लैंड के रहने वाले एक शख्स ने उसके साथ मेट्रोमोनियल साइट पर दोस्ती की और फिर एयरपोर्ट पर फंसने का हवाला देकर साढ़े नौ लाख रुपए दिल्ली के इंडियन बैंक के अलग-अलग खाते में जमा करवाए। पुलिस ने पीड़िता की शिकायत पर कार्रवाई करते हुए इस गैंग का पर्दाफाश किया है।