Prakash Raj, Pratap Sinha, Defamation Case

अक्सर अपने बयानों के लिए चर्चा में रहने वाले दक्षिण भारतीय फिल्मों के प्रसिद्ध अभिनेता प्रकाश राज एक बार फिर सुर्खियों में हैं। इस बार प्रकाश राज एक मुकदमे को लेकर चर्चा में आ गए हैं। दरअसल, प्रकाश राज ने बीजेपी के एक सांसद पर 1 रुपए की मानहानि का दावा ठोंका है।

सोशल मीडिया पर अपमान
अभिनेता प्रकाश राज ने सोशल मीडिया पर उनका अपमान करने के आरोप में बीजेपी के सांसद प्रताप सिम्हा पर मानहानि का दावा करते हुए अदालत में एक मुकदमा दायर किया है। इस मुकदमे में प्रकाश राज ने सांसद से मानहानि के मुआवजे के रूप में एक रुपये की राशि की मांग की है। प्रकाश राज के वकील एम. महादेव स्वामी के मुताबिक अदालत में दायर इस मुकदमे में सांसद को आईपीसी की धारा 499 और 500 के तहत मानहानि का दोषी बताते हुए उनसे मुआवजे की मांग की गई है, जिस पर आगामी 3 मार्च को सुनवाई की जाएगी।

Prakash Raj, Pratap Sinha, Defamation Case

2017 में की गई सोशल मीडिया पोस्ट का मामला 
वकील एम. महादेव स्वामी के मुताबिक सांसद प्रकाश सिम्हा ने अक्टूबर 2017 में सोशल मीडिया पर प्रकाश राज के संबंध में कुछ पोस्ट लिखे थे जिन्हें अपमानजनक मानते हुए राज द्वारा उन्हें नोटिस भेजकर इसके लिए माफी मांगने को कहा गया था। पर, जब सांसद ने इस नोटिस पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी तो मजबूरन उन्हें अदालत का रुख करना पड़ा। उन्होंने बताया कि अदालत में मानहानि के दावे के साथ सांसद द्वारा सोशल मीडिया पर की गई पोस्ट की प्रति भी जमा की गई है।

अपनी टिप्पणी के लिए चर्चित रहे हैं राज 
इस शिकायत के बारे में पूछे जाने पर प्रकाश राज ने मीडिया के सामने कुछ भी बोलने से इनकार किया। उन्होंने कहा कि चूंकि यह मामला अब अदालत में विचाराधीन है, ऐसे में मीडिया से इसकी कोई भी डिटेल साझा करना उचित नहीं होगा। बता दें कि बुधवार को आए मामले से पूर्व भी प्रकाश राज कई बार अपने बयानों को लेकर सुर्खियों में रह चुके हैं। बीजेपी के विरोधी कहे जाने वाले प्रकाश राज इससे पहले पीएम नरेंद्र मोदी के खिलाफ की गई अपनी टिप्पणी को लेकर भी सोशल मीडिया पर आलोचनाओं के शिकार हुए थे।