रामनाथ कोविंद

भारत को आज नया राष्ट्रपति मिल जाएगा। जिसके लिए 17 तारीख को वोट डाले गए थे और आज 20 जुलाई को शाम को 5 बजे तक देश को 14वां राष्ट्रपति भी मिल जायेगा। वोटों की गिनती संसद के रुम नंबर 62 में शुरू हो चुकी है और इसका पहला रुझान आ चुका है पहले व दूसरे रुझान में एनडीए के उम्मीदवार रामनाथ कोविंद आगे चल रहे हैं। आठ राउंड में वोटों की गिनती हो रही है।

किसे कितने वोट– रामनाथ कोविंद-  4 लाख 79 हजार 585 वोट, मीरा कुमार  2 लाख 04 हजार 594 वोट

सांसदों से मिले वोट:  कोविंद- 522 सांसद- 369576,  मीराकुमार- 225 सांसद – 159300

राष्ट्रपति चुनाव अपडेट्स

राष्ट्रपति चुनाव के लिए कुल 32 जगहों पर मतदान हुआ था। इनमें 29 राज्य, दिल्ली और पुडुचेरी समेत दो केंद्र शासित प्रदेश और संसद भवन शामिल हैं। सबसे पहले संसद के बैलेट बॉक्स की गिनती हो रही है। इसके साथ ही अरुणाचल प्रदेश, असम और आंध्र प्रदेश की गिनती चल रही है। सभी राज्यों से वोट के बैलेट बॉक्स संसद पहले ही पहुंच चुके हैं और संसद में कड़ी सुरक्षा में उसे रखा गया है। संसद में चार टेबलों पर वोटों की गिनती चल रही है।

आपको बता दें कि राष्ट्रपति के चुनाव में लोकसभा और राज्यसभा के सांसद और विधान सभा के सदस्य मतदान करते हैं। एमएलसी यानी विधान परिषद के सदस्य राष्ट्रपति के चुनाव में मतदान नहीं करते। आज जब वोटों की गिनती शुरू होगी तो सबसे पहले संसद भवन में डाले गए वोटों का बक्सा खुलेगा। उसके बाद राज्यों के वोटों की गिनती होगी। राज्यों का बक्सा अल्फाबेटिकल ऑर्डर पर खोला जाएगा। वोटों के गिनती चार अलग अलग टेबल पर होगी और गिनती के कुल 8 राउंड होंगे।

आंकड़ें यही बता रहे हैं कि एनडीए के उम्मीदवार रामनाथ कोविंद की जीत पक्की है, जबकि कांग्रेस की उम्मीदवार मीरा कुमार को हार का सामना करना पड़ेगा।