राष्ट्रगान

देश के 14वें राष्ट्रपति के रूप में आज शपथ लेंगे। प्रधानमंत्री, प्रणब मुखर्जी और चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया की मौजूदगी में देश के नए राष्ट्रपति अपना कार्यभार संभालेंगे। शपथ ग्रहण समारोह में कई बड़े दिग्गज शामिल होंगे। तमाम राज्यों के मुख्यमंत्री महामहिम की शपथ के साक्षी बनेंगे। भारत के नए राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के शपथ ग्रहण कार्यक्रम को भव्य बनाने की पूरी तैयारी हो चुकी है। राष्ट्रपति भवन से लेकर राजपथ और संसद भवन में खास तैयारियां की गई हैं।

  • शपथ ग्रहण से पहले राष्ट्रगान गाया गया।
  • प्रणब मुखर्जी और रामनाथ कोविंद संसद भवन पहुंचे।
  • चीफ जस्टिस संसद भवन पहुंचे, थोड़ी देर में कोविंद को दिलाएंगे शपथ।
  • शपथ लेने के लिए संसद के लिए रवाना हुए रामनाथ कोविंद, प्रणब मुखर्जी साथ में मौजूद।
  • शपथ लेने से पहले रामनाथ कोविंद ने राष्ट्रपति भवन की लाइब्रेरी में प्रणब मुखर्जी से मुलाकात की।
  • रामनाथ कोविंद ने राष्ट्रपति महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि दी। कोविंद के साथ में उनकी पत्नी भी मौजूद रहीं।
  • शपथ लेने से पहले रामनाथ कोविंद राजघाट पहुंचे।

20 जुलाई को आए थे नतीजे-
आपको बता दें कि 20 जुलाई को आए नतीजों में रामनाथ कोविंद को कुल वोट 1098903 में ,से 702044 मिले थे जबकि मीरा कुमार को 367314 वोट मिले थे। राष्ट्रपति बनने के लिए कोविंद को 5,52,243 वोट चाहिए थे।

कोविंद ने जीत के बाद कहा कि सभी लोगों ने मुझपर जो विश्वास जताया है, उसके लिए सभी का आभारी हूं। मैं चुनाव में विपक्ष की उम्मीदवार मीरा कुमार को शुभकामनाओं के साथ धन्यवाद देता हूं। जिस पद का गौरव डॉ. राजेंद्र प्रसाद, सर्वपल्लि राधाकृष्णन, एपीजे अब्दुल कलाम जी और प्रणब मुखर्जी ने बढ़ाया है, उस पर पद पर रहना मेरे लिए गौरव की बात और जिम्मेदारी का एहसास करा रहा है। मेरे लिए ये भावुक क्षण है।

जा सकते हैं लद्दाख-
देश के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद पदभार ग्रहण करने के बाद अपनी पहली यात्रा जम्मू-कश्मीर के लद्दाख रीजन में कर सकते हैं। कोविंद देश के 14वें राष्ट्रपति होंगे और इसी के साथ वो तीनों सेनाओं के सुप्रीम कमांडर भी बन जाएंगे। सूत्रों के अनुसार कोवमुताबिक िंद राष्ट्रपति बनने के बाद सबसे पहले लद्दाख जाकर वहां सेना का मनोबल बढ़ा सकते हैं।