Petrol-Diesel Price, Central Excise Duty, Road SES

नई दिल्ली, पेट्रोल और डीजल की कीमतों में आज एक बार फिर गिरावट आई है। यह दसवां दिन है जब पेट्रोल-डीजल की कीमत में लगातार कटौती की गई है। दिल्‍ली में आज पेट्रोल की कीमतों में 21 पैसे और डीजल की कीमतों में 15 पैसे की गिरावट आई है। दिल्ली में आज पैट्रोल 77.42 रुपए और डीजल 68.58 रुपए प्रति लीटर बिक रहा है।

पेट्रोल का दाम
इंडियन ऑयल की वेबसाइट पर दी गई जानकारी के मुताबिक शुक्रवार को राजधानी दिल्ली में पैट्रोल का दाम 77.42 रुपए प्रति लीटर हो गया है। कोलकाता की बात करें तो वहां अब दाम 80.07 रुपए, मुंबई में 85.24 रुपए और चेन्नई में 80.37 रुपए हो गया है।

डीजल के दाम
डीजल की बात करें दिल्ली में इसका दाम 68.58 रुपए हो गया है। अन्य शहरों की बात करें तो कोलकाता में डीजल का भाव 71.13 रुपए, मुंबई में 73.02 रुपए और चेन्नई में 72.40 रुपए प्रति लीटर हो गया है।