त्वचा

गर्मी का मौसम आने में भले ही अभी समय हो, मगर धूप अभी से इतनी तेज हो गई है कि इसके लिए आपको खुद को तैयार करना चाहिए। आज हम आपको बताते हैं कि किस तरह से आप इस मौसम में अपने आप को टैनिंग से बचा सकती हैं। दरअसल टैनिंग हमारी त्वचा को काला बना देती है। इससे बचने के लिए आप दिनभर में कम से कम 8 गिलास पानी को जरूर पिएं। इसके साथ ही हम आपको कुछ तरीके बताने जा रहें हैं, जिनकी मदद से आप आसानी से अपनी त्वचा की देखभाल कर सकती हैं।

1.) अपनी त्वचा को धूप की किरणों से बचाने के लिए आप चंदन का तेल अपनी त्वचा में लगा लें, इससे आपकी त्वचा को ठंड़क मिलेगी और यह तेल सनबर्न में भी अच्छी तरह से काम करता है।

 चंदन का तेल

2.) चेहरे की टैनिंग दूर करने के लिए आप फेस वॉश को अच्छी तरह से धो लें। अब थोड़ा सा नमक और चीनी को मिलाकर इसे अपने चेहरे पर हल्के से हाथों पर रगड़ें। यह एक बेहतरीन स्क्रब की तरह काम करता है।

नमक और चीनी

3.) आप गुलाब जल को आइस ट्रे में जमाकर क्यूब्स बना लें, फिर इसे अपने चेहरे पर लगा लें, इससे आपके पिंपल्स दूर होंगे और चेहरे की सारी थकावट भी दूर हो जाएगी।

गुलाब जल को आइस ट्रे

4.) रोजाना नहाने से पहले अपनी त्वचा पर नीम या गुलाब का फेस पैक लगाएं, इसके बाद इसे ताजे पानी से धो लें, इससे त्वचा की टैनिंग दूर हो जाएगी।

नीम या गुलाब

5.) ऑयली त्वचा को ठीक करने के लिए मुल्तानी मिट्टी में गुलाब जल मिलाकर इसे अपने चेहरे पर लगा लें और फिर अपने चेहरे को धो लें। इससे त्वचा के पोर्स में छिपी गंदगी बाहर आ जाएगी।

मुल्तानी मिट्टी में गुलाब जल

6.) ज्यादा देर तक आपको बाहर घुमना है, तो ऐसे में आप सनस्क्रीन लोशन को अपनी त्वचा पर लगाएं रखें।

 सनस्क्रीन लोशन

7.) चने और जौ के आटे को गैस पर हल्का सा भून लें और फिर इस दरदरे मिश्रण को अपने चेहरे पर लगा लें, इससे आपकी त्वचा कोमल हो जाएगी।

चने और जौ के आटे