mohammad irfan suspended in all format of cricket

पाकिस्तान सरकार ने कथित रूप से स्पॉट फिक्सिंग में लिप्त पांच क्रिकेटरों को देश छोड़ने से प्रतिबंधित कर दिया है। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने हाल में हुई पाकिस्तान सुपर लीग के दौरान भ्रष्टाचार रोधी संहिता के उल्लंघन के लिये शार्जील खान, खालिद लतीफ, मोहम्मद इरफान, शाहजेब हसन और नासिर जमशेद को क्रिकेट के किसी भी प्रारूप में खेलने से अस्थायी रूप से निलंबित कर दिया था।

जमशेद अब भी ब्रिटेन में हैं, जिन्हें कथित भ्रष्टाचार की जांच में सबसे पहले वहीं गिरफ्तार किया गया था। गृह मंत्रालय ने बयान में कहा कि इरफान और लतीफ ने सोमवार को लाहौर में एफआईए के अधिकारियों के समक्ष बयान दिये थे। हसन और शार्जील को मंगलवार को बयान देना था। गृह मंत्री चौधरी निसार अली खान ने एफआईए के अधिकारियों को इन पांच खिलाड़ियों के खिलाफ जांच के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि,’स्पॉट फिक्सिंग में लिप्त खिलाड़ियों को बख्शा नहीं जाएगा। ‘पीसीबी ने तीन सदस्यीय पंचाट भी गठित की थी जिसमें एक सेवानिवृत्त न्यायाधीश भी शामिल था। पिछले हफ्ते क्रिकेट बोर्ड ने इरफान और शाहजेब को अस्थायी रूप से निलंबित किया था और आरोपों पर प्रतिक्रिया देने के लिये उन्हें दो हफ्ते का समय दिया था।

मोहम्मद इरफ़ान हुए थे ससपेंड 

पीसीबी की भ्रष्टाचार रोधी इकाई ने पाकिस्तान के तीन खिलाड़ियों मोहम्मद इरफान, जुल्फिकार बाबर और शाहजेब हसन से भी पाकिस्तान सुपर लीग में कथित भ्रष्टाचार के आरोप में पूछताछ की थी। हालांकि, जुल्फिकार बाबर और शाहजेब हसन को गलत नहीं पाया गया है। शारजील, खालिद और इरफान तीनों पीएसएल में इस्लामाबाद यूनाइटेड टीम की ओर से खेलते हैं, इस्लामाबाद टीम प्रबंधन ने इस प्रकरण के सामने आने के बाद इरफान को दूसरे मैच में नहीं खिलाया था।