PNB Scam, Congress Leader, Abhishek Manu Singhwi, Anita Singhwi, Income Tax Department

नई दिल्ली: पंजाब नेशनल बैंक (पीएनबी) के साथ अरबों रुपए की धोखाधडी के मामले में आयकर विभाग ने कांग्रेस प्रवक्ता अभिषेक मनु सिंघवी की पत्नी अनीता सिंघवी को नोटिस भेज कर इस मामले के मुख्य आरोपी नीरव मोदी को गलत ढंग से आर्थिक लाभ देने पर सफाई देने को कहा है। नोटिस आयकर विभाग के जोधपुर परिक्षेत्र ने भेज है। इसमें अनीता सिंघवी और नीरव मोदी के बीच आर्थिक लेनेदन के आरोपों पर जवाब देने को कहा है।

सूत्रों के अनुसार, अनीता सिंघवी से नीरव मोदी से लगभग छह करोड़ रुपए के जेवरात खरीदने और इसमें से 4.8 करोड़ रुपए का भुगतान नकद करने के मामले में आयकर विभाग ने जवाब मांगा है। नोटिस आयकर कानून की धारा 131 के तहत भेजा गया है।