ajinkya rahane

अजिंक्य रहाणे अब अपनी कप्तानी में टेस्ट के अलावा वनडे और टी-20 के पहले मुकाबले जीतने वाले कप्तान बन गए है। अजिंक्य रहाणे ने पहले ही टेस्ट में कप्तानी करते हुए भारत को जीत दिलाई। इसके साथ ही अपनी कप्तानी में धर्मशाला टेस्ट जीतने के साथ ही उन्होंने बड़ी उपलब्धि अपने नाम कर ली।

रहाणे कप्तानों के उस विशिष्ट क्लब में शामिल हो गए हैं, जिन्होंने अपने पहले ही टेस्ट में जीत हासिल की हैं , अजिंक्य रहाणे ने अपनी कप्तानी में तीनों फॉर्मेट का पहला मैच उन्होंने जीता है। 2015 के जिम्बाब्वे दौरे में वे अपनी कप्तानी में वनडे और टी-20 का पहला मैच जीत चुके हैं।
पहला टेस्ट जीतने वाले खिलाड़ी

1)मुंबई से पॉली उमरीगर, सुनील गावस्कर, रवि शास्त्री, सचिन तेंदुलकर के बाद अजिंक्य रहाणे इस सूची में शामिल हुए।

2)इनके अलावा सौरव गांगुली, वीरेंद्र सहवाग, अनिल कुंबले व महेंद्र सिंह धोनी इस लिस्ट में है।