लोकेश राहुल

भारत को जून में शुरू होने वाली आईसीसी चैंपियंस ट्राफी से पहले एक झटका लग चुका है। भारतीय टीम के सलामी बल्लेबाज लोकेश राहुल का चैंपियंस ट्रॉफी में खेलना तय नहीं है। लोकेश राहुल ऑस्ट्रेलिया दौरे के दौरान कंधे में लगी चोट को अभी तक ठीक नही कर पायें हैं। इस चोट के कारण लोकेश राहुल आईपीएल के सीजन 10 से भी बहार हो गए हैं।

चोट से उभरने में लगेगा समय
कंधे की चोट की वजह से इंग्लैंड में 1-18 जून तक खेली जाने वाली चैंपियंस ट्रॉफी में उनके खेलने की संभावना कम है। लोकेश राहुल को पूरी तरह ठीक होने में 2-3 महीने लगेंगे।

कैसे लगी चोट?
फरवरी के अंत में ऑस्ट्रेलिया सीरीज के दौरान पुणे टेस्ट के दौरान राहुल को बाएं कंधे में चोट लगी थी और वे दर्द के बावजूद पूरी सीरीज खेल गए थे। उन्होंने एक इंटरव्यू के दौरान कहा, ‘ मुझे शॉट्स खेलने में परेशानी हुई। मैंने कई सारी दवाओं और टेप के साथ खेलना जारी रखा था।’

चोट लगने के बाद भी पूरी सीरीज खेली
चोट के बावजूद खेलते हुए राहुल (393 रन) भारत की ओर से सीरीज में सर्वाधिक रन बनाने वालों में दूसरे स्थान पर रहे। उन्होंने सीरीज की सात पारियों में छह अर्धशतक जमाए। राहुल अपने कंधे की सर्जरी कराने विदेश गए थे।