Ram Rahim

यौन शोषण मामले में आरोपी डेरा प्रमुख गुरमीत राम रहीम सिंह के लिए आज सजा का ऐलान किया जाएगा। इसके लिए रोहतक जेल में कोर्ट रूम बनाया गया है। जेल के आसपास किसी भी संदिग्ध को देखते ही गोली मारने के आदेश दे दिए गए हैं। हरियाणा और पंजाब में सुरक्षा के व्यापक इंतजाम कर दिए गए हैं। सैकड़ों डेरा समर्थकों को पहले ही हिरासत में ले लिया चुका है। सेना, अर्धसैनिक बल और राज्य पुलिस के जवान तैनात कर दिए गए हैं। रोहतक, सिरसा सहित कई जिलों में स्कूल-कॉलेज बंद कर दिए गए हैं। मोबाइल इंटरनेट सेवाए पूरी तरह से बंद कर दी गई हैं। रोहतक को छावनी में तब्दील कर दिया गया है।

एक अंग्रेजी अखबार के मुताबिक, 2010 में सिरसा के डेरा मुख्यालय में भक्तों को हथियारों की ट्रेनिंग देने की बात सामने आई थी। खुफिया टीम ने कहा था कि ट्रेनिंग के लिए पूर्व सैनिकों का इस्तेमाल हुआ है। इस सूचना के बाद सेना कर्मियों को एडवाइजरी भी जारी की गई थी। सूचना के बाद पुलिस डेरा मुख्यालय में तलाशी ली थी। लेकिन, पुलिस को हथियारों की ट्रेनिंग के संबंध में सबूत नहीं मिले।

रोहतक रेंज के आईजी नवदीप ने बताया है कि राम रहीम को होने वाली सजा के मद्देनजर सुरक्षा के ठोस इंतजाम कर दिए गए हैं। अर्धसैनिक बल और पुलिस के जवान सुरक्षा में तैनात रहेंगे। सभी जजों के आवासों पर सुरक्षा बढ़ा दी गई है। मीडिया की सुरक्षा के साथ ही उनके कवरेज के लिए जगह भी निश्चित कर दी गई है। जेल के अंदर ही कोर्ट रूम बनाया गया है। डेरा के किसी भी समर्थक को शहर में घुसने नहीं दिया जाएगा। जेल के पास किसी भी संदिग्ध को देखते ही गोली मारने के आदेश दे दिए गए हैं।

सीमा सील-
रोहतक के उपायुक्त अतुल कुमार ने बताया कि जिले में हालत पूरी तरह नियंत्रण में है। पुलिस और अर्धसैनिक बलों के जवान किसी भी स्थिति से निपटने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं। उन्होंने कहा कि रोहतक आने वाले प्रत्येक व्यक्ति की तलाशी ली जा रही है। जांच के दौरान जो भी व्यक्ति पहचान पत्र नहीं दिखा पाता है या आने का सही कारण नहीं बता पाता है, तो उसे तुरन्त हिरासत में ले लिया जाएगा। रोहतक की सीमा पर नाका बनाए गए हैं। ड्यूटी मजिस्ट्रेट को तैनात किया गया है।

रोहतक पहुंचे आलाधिकारी-
एडीजीपी अकील मोहम्द ने चेतावनी देते हुए कहा है कि कोई भी डेरा समर्थक बाहर दिखा, तो यह उनके लिए अच्छा नहीं होगा। मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने रोहतक जेल की सुरक्षा को लेकर उच्च अधिकारीयों की टीम भेजी है। एडीजीपी और सीआईडी प्रमुख अनिल राव हेलीकॉप्टर से सीधे रोहतक जेल पहुंच चुके हैं। इन अधिकारियों ने जेल और शहर में नाकाबंदी की सुरक्षा के कड़े इंतजामों का जायजा लिया है। यह टीम सुरक्षा के इंतजामों के बारे में लगातार हरियाणा के सीएम को अपनी रिपोर्ट दे रही है।

एनएसए अजीत डोभाल ने भी रविवार को आला अधिकारियों के साथ बैठक की। हालात पर नजर रखने और समन्वय के लिए गृह मंत्रालय में कंट्रोल रूम बनाया गया है। हरियाणा और पंजाब में मोबाइल इंटरनेट सेवाएं मंगलवार तक स्थगित कर दी गई हैं। मोबाइल इंटरनेट सेवा 29 अगस्त को सुबह 11.30 बजे तक स्थगित कर दी गई हैं। सिरसा स्थित डेरा सच्चा सौदा मुख्यालय परिसर में इंटरनेट लीज लाइनें भी बंद कर दी गई हैं। कई जिलों में सभी शिक्षण संस्थान भी बंद रहेंगे।

चिट्ठी लिखकर साध्वी ने किया था खुलासा-
आपको बता दें कि साल 2002 में डेरा आश्रम में रहने वाली एक साध्वी ने चिट्ठी के जरिए डेरा प्रमुख गुरमीत राम रहीम पर यौन शोषण का आरोप लगाया था। इस मामले में हाईकोर्ट में अर्जी दाखिल की गई थी। इस पर सुनवाई के बाद कोर्ट के आदेश पर साल 2001 में पूरे मामले की जांच सीबीआई को सौंप दी गई है। साल 2007 में सीबीआई द्वारा आरोप पत्र दाखिल करने के बाद कोर्ट ने केस पर सुनवाई शुरू कर दी थी। 25 अगस्त को कोर्ट ने राम रहीम को इस केस में दोषी करार दिया था।