Dera Sacha Saacha

20 साल की सजा काट रहे गुरमीत राम रहीम की दत्तक पुत्री हनीप्रीत को नेपाल में इटहरी के पास स्थित धरान इलाके में देखा गया है। साथ ही बताया गया है कि वह तराई में मोरांग जिले से सटे सुनसरी जिले में छुपी हो सकती है।

बता दें कि पंचकूला में हिंसा भड़काने के आरोपी प्रकाश उर्फ विक्की, प्रदीप गोयल और विजय ने बताया था कि हनीप्रीत नेपाल में है। बता दें कि प्रदीप को शनिवार देर रात हरियाणा पुलिस ने हिरासत में लिया।

जानकारी के मुताबिक, हरियाणा पुलिस के 10 अफसरों की टीम ने हनीप्रीत सहित कई आरोपियों की तलाश में लगातार पंजाब, हरियाणा और राजस्थान के विभिन्न शहरों में दबिश दे रही है। प्रदीप पर पंचकूला में हिंसा भड़काने का आरोप है।

पुलिस का कहना है कि प्रदीप को पंचकूला में भीड़ इकट्ठा करने का टारगेट मिला था। प्रदीप एक बस में आदिवासी और गरीब लोगों को ले गया था। भीड़ जुटाने के लिए प्रदीप ने लोगों को 25-25 हजार रुपये देने का लालच दिया।

हरियाणा पुलिस से मिली जानकारी के बाद पश्चिम चंपारण, पूर्वी चंपारण, मधुबनी, सुपौल, सीतामढ़ी, अररिया और किशनगंज पुलिस ने सिक्योरिटी बढ़ा दी है। हनीप्रीत 25 अगस्त से फरार है। हनीप्रीत पर देशद्रोह का भी मुकदमा चल रहा है। हरियाणा पुलिस 1 सितंबर को हनीप्रीत के खिलाफ लुक आउट नोटिस भी जारी कर चुकी है।