RBI governor, banking system, Urjit patel, demonetisation, pnb scam

होम और कार लोन सस्‍ता होने का इंतजार कर रहे लोगों के लिए आज दोपहर तक अच्‍छी खबर आ सकती है। रिजर्व बैंक के गवर्नर उर्जित पटेल आज द्विमासिक मौद्रिक समीक्षा नीति पेश करेंगे। बाजार, और कारोबारियों को उम्मीद है कि आज आरबीआई रेपो रेट में चौथाई फीसदी की कटौती की घोषणा कर सकती है। मौद्रिक नीति की समीक्षा नीति के तहत रेपो रेट तय करने के लिए छह सदस्यों वाली मौद्रिक नीति समिति की बैठक 1 अगस्‍त यानि कल से शुरू हुई थी। आज दोपहर तक यह बैठक खत्म होगी, जिसके बाद नीतिगत ब्याज दरों पर फैसला होगा।

उद्योगपतियों से लेकर अर्थशास्त्रियों तक को महंगाई दर घटने के चलते इस बार ब्‍याज दरों में उम्‍मीद है। जून में खुदरा महंगाई दर 1.54 फीसदी के स्तर पर आने से और थोक महंगाई दर का आठ महीने के निचले स्तर पर पहुंचने के बाद माना जा रहा है कि केंद्रीय बैंक रेपो रेट में 25 बेसिस पॉइंट यानि कि चौथाई फीसदी की कटौती कर सकता है। देश में इंफ्रास्ट्रक्चर और मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर की ग्रोथ जून में 19 महीने से सबसे कम हो गई। इसके साथ ही, जनवरी से मार्च की तिमाही में आर्थिक विकास दर भी घटकर 6.1 फीसदी आ चुकी है। इसलिए भी ब्‍याज दरों में कटौती की उम्‍मीद बढ़ गई है।

रिजर्व बैंक ने पिछली चार मौद्रिक नीति की समीक्षा में सबसे अहम माने जाने वाले रेपो रेट में किसी तरह की कमी नहीं की है। उसे सवा 6 फीसदी पर बरकरार रखा था। इसलिए कहा जा रहा है कि इन तमाम कारणों से रेपो रेट में कटौती करना जरूरी है।