Delhi-Bypoll

आठ राज्यों की दस विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनाव के नतीजे आने शुरू हो गए हैं ,इस उपचुनाव में बीजेपी की लहर दिख रही है। दिल्ली की रजौरी गार्डेन के विधानसभा उपचुनाव में बीजेपी-अकाली गठबंधन के प्रत्याशी मनजिंदर सिंह सिरसा ने यह जीत 14 हजार कुछ वोटों से जीत दर्ज की है।

दिल्ली की इस सीट के नतीजे पर पूरे देश की नजर थी, क्योंकि आने वाली 23 अप्रैल को दिल्ली में एमसीडी चुनाव है। इससे बीजेपी का मनोबल बढ़ेगा , जबकि आम आदमी पार्टी की प्रत्याशी हरजीत सिंह की जमानत दर्ज हो गई है।
मनीष सिसौदिया ने हार स्वीकार करते हुए कहा कि जनरैल सिंह को पंजाब भेजने की वजह से जनता नाराज हो गई है।
दिल्ली की सत्ता में बीजेपी तभी काबिज हो सकती है जब आदमी पार्टी का वोट कांग्रेस को ट्रांसफर हो. इसका सीधा मतलब यह है कि बीजेपी के विरोध में पड़ने वाला वोट दोनों पार्टियों में जाए।

विधानसभा चुनाव में यही नहीं हुआ था और कांग्रेस के पक्ष में जाने वाला वोट एकतरफा आम आदमी पार्टी की झोली में गिर गया था। अगर इस नतीजे का मतलब यह है कि दिल्ली में कांग्रेस फिर से अपने पुराने वोट को पाने में कामयाब हो रही है तो यह बीजेपी के लिए फायदेमंद साबित हो सकती है।

रजौरी गार्डेन उपचुनाव में कुल मतदान 78091 हुआ है जिसमे कांग्रेस को 25950 वोट (33.23%) मिले है , वहीं आप को 10243 वोट(13.12%) मिले है और .भाजपा को 40602 वोट(51.99%) मिले है जिसके साथ ही भाजपा प्रत्याशी मनजिंदर सिंह सिरसा ने जीत दर्ज की है।